दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला, केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

बढ़ते कोरोना मामलों के कारण दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा

delhi-weekend-curfew cm-arvind-kejriwal-corona-positive, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला, केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

delhi-weekend-curfew cm-arvind-kejriwal-corona-positive 

नयी दिल्ली (समयधारा) : कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केस दर्ज किये गए l 

वही अभी-अभी मिली ख़बरों के अनुसार दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी गयी है l

वीकेंड कर्फ्यू का मतलब है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन यानी वीकेंड कर्फ्यू रहेगा l

यह कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा l 

इमरजेंसी के अलावा सारी सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा l दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुझे हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इन कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करा लें।

यह रहा उनका ट्वीट 

जानिए पिछले पांच दिनों में कहां-कहां गए अरविंद केजरीवाल

  • तीन जनवरी को देहरादून में जनसभा की l
  • दो जनवरी को लखनऊ में जनसभा की l
  • एक जनवरी को अमृतसर, राम तीर्थ मंदिर पहुंचे l
  • 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में शांति मार्च में शामिल हुए l
  • 30 दिसंबर को चंडीगढ़ में विजय यात्रा का हिस्सा थे।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।

राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4099 नए मरीज मिले थे, वहीं संक्रमण दर अब 6.46 फीसदी पहुंच गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच DDMA की आज बैठक होगी। delhi-weekend-curfew cm-arvind-kejriwal-corona-positive 

इसमें कोरोना के मौजूदा हालात की समीक्षा के साथ इससे निपटने के लिए आगे की रणनीति तैयार होगी।

अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के मानकों पर इस वक्त दिल्ली रेड जोन में पहुंच गई है।

नियमों के मुताबिक, यह लॉकडाउन की स्थिति है। हालांकि, अभी ज्यादातर मामले गंभीर नहीं हैं। अस्पतालों में भी अभी बेड खाली हैं।

Radha Kashyap: