राज्यों की खबरें

दिल्ली के लक्ष्मीनगर से पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार,AK-47,ग्रेनेड से आतंकी हमले की साजिश

इससे पता चलता है कि त्यौहारी मौसम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े शहरों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रही है।

Share

Delhi’s-Laxmi-Nagar-Pakistani-terrorist-arrested-AK-47-hand-grenade recovered

नई दिल्ली:देश में त्यौहारों का मौसम शुरु हो चुका है और इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) में बड़े आतंकी हमले की साजिश(terror-alert-in-Delhi) का भी पर्दाफाश हुआ है।

दिल्ली के लक्ष्मीनगर से दिल्ली पुलिस ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया(Delhi’s-Laxmi-Nagar-Pakistani-terrorist-arrested) है।

उसके पास से एके-47, हैंड ग्रेनेड जब्त किया गया (AK-47-hand-grenade recovered)है।

इससे पता चलता है कि त्यौहारी मौसम में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े शहरों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रही है।

दिल्ली पुलिस ने बीती रात पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार करके एक बड़े आतंकी खतरे को नाकाम किया(Delhi’s-Laxmi-Nagar-Pakistani-terrorist-arrested-AK-47-hand-grenade recovered)है।

हालांकि खतरा अभी पूरा तरह टला नहीं है।

त्यौहारों के मद्देनजर दिल्ली-पाकिस्तानी सीमा पर हाई अलर्ट है और साथ ही खुफिया एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर जानकारी मिली है कि त्यौहारी मौसम में आतंकवादी दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे है।

लक्ष्मीनगर से गिरफ्तार किए गए आतंकवादी का नाम मोहम्मद अशरफ बताया जा रहा है।

उसके पास से फर्जी पासपोर्ट और गोलियां भी बरामद की की गई है. वो पाकिस्तान के नारोवाल प्रांत का रहने वाला बताया जाता है।

दिल्ली में पाकिस्तानी आतंकी की गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है, जब कश्मीर(Kashmir) में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदातें बढ़ी हैं।

Delhi’s-Laxmi-Nagar-Pakistani-terrorist-arrested-AK-47-hand-grenade recovered

दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही अलर्ट किया था कि त्यौहारों के दौरान आतंकी हमले की आशंका है।

इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी.

बताया जा रहा है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शास्त्री पार्क के पते पर एक भारतीय पहचान पत्र बनवाया था, जिसमें उसका नाम अली अहमद नूरी है।

उसकी निशानदेही पर कालिंदी कुंज के यमुना घाट से एक AK-47 , 60 कारतूस,एक हैंड ग्रेनेड ,2 पिस्टल और उसके 50 कारतूस बरामद हुई हैं।

Delhi’s-Laxmi-Nagar-Pakistani-terrorist-arrested-AK-47-hand-grenade recovered

तुर्कमान गेट से उसका एक फ़र्ज़ी पासपोर्ट बरामद हुआ है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

सूत्रों के अनुसार- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI बड़ी साजिश रच रही है। उनका टारगेट कई बड़े शहर और भीड़भाड़ वाले मार्केट हैं।

त्यौहारी मौसम में आतंकी IED ब्लास्ट की साजिश रच रहे हैं। इनके प्लास्टिक लंच बॉक्स के जरिए धमाकों की साजिश की बात सामने आई है।

ISI के इशारे पर आतंकी संगठन कास नाला, कांची गैप और स्मगलर गैप के जरिए हिन्दुस्तान में घुसपैठ की फिराक में लगे हैं। बॉर्डरों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir)के शोपियां जिले में मंगलवार को एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा द रेजिस्‍टेंस फ्रंट के कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री के साथ हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। इनमें से एक की पहचान हुई है और अन्‍य के बारे में पता लगाया जा रहा है।

शोपियां एनकाउंटर के इमामसाहब इलाके के तुलरान में सोमवार को शुरू हुआ था।

मारे गए आतंकियों में एक मुख्तार शाह भी हैं जो श्रीनगर में बिहार के हॉकर वीरेंद्र पासवान की हत्या में शामिल था।

सोमवार शाम को सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि शोपियां के तुलरन में आतंकी  छिपे हुए हैं।

इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की।  

आतंकियों से सरेंडर करने की बार बार अपील की गई।

हालांकि आतंकियों ने सुरक्षा बलों की बात अनसुनी कर दी और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में तीनों आतंकी मार गिराए गए।

मारे गए आतंकियों के पास से गोला बारूद और हथियार मिले है. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

 

Delhi’s-Laxmi-Nagar-Pakistani-terrorist-arrested-AK-47-hand-grenade recovered

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।