Earthquake-in-Delhi-tremors-on-new-year-2023
नई दिल्ली:नए साल 2023(New Year 2023) के पहले दिन रविवार सुबह ही दिल्लीवालों(Delhiites)को भूकंप के झटके(Earthquake-in-Delhi-tremors)महसूस हुए।
नव वर्ष के आगमन के साथ 3.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए (Earthquake-in-Delhi-tremors-on-new-year-2023)है।
फिलहाल किसी के घायल होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके का केंद्र रहा हरियाणा का झज्जर(Earthquake-in-Delhi-tremors-on-new-year-2023-3.8-magnitude-earthquake-epicentre-Haryana)
3.8 तीव्रता के भूकंप ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास (Earthquake in Delhi/NCR)के क्षेत्रों में सुबह करीब 1.19 बजे झटका दिया।
देर रात लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, तभी भूकंप(Earthquake)आ गया। भूकंप का केंद्र झज्जर (हरियाणा) बताया जा रहा है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।
देर रात 2023 का स्वागत करते हुए दिल्लीवासियों ने भूकंप के स्वागत पर भी ट्विटर पर ट्वीट((Earthquake-in-Delhi-tremors-on-new-year-2023)किए।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”क्या मैंने दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए? #earthquake“
नए साल के पहले दिन ही दिल्लीवालों को भूंकप के झटके भी खाने को मिले तो ट्विवर पर मजेदार मीम्स बनने लगे।
आप भी देखें दिल्ली और आसपास के इलाको में महसूस हुए भूकंप के झटकों पर यूजर्स कितने मजेदार मीम्स बनाए है:
दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में कई भूकंप आ चुके हैं।
Earthquake-in-Delhi-tremors-on-new-year-2023