राज्यों की खबरें

महाराष्ट्र-क्या शिंदे गुट में होगी बड़ी फूट..! अभी सियासी खेला बाकी

राजनीति में कुछ भी संभव है और ऐसे में इंडिया गठबंधन हाथ आये इस सुनहरे मौके को छोड़ना नहीं चाहेगा l

Share

Election Result Maharashtra UddhavThackeray EknathShinde Shivsena NDA Congress NCP India Alliance 

महाराष्ट्र/ नयी दिल्ली (समयधारा) : देश के आम चुनाव के नतीजे आ गए l अब इन नतीजों के बाद NDA को बहुमत तो मिला है पर अकेली बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है l

जिसके चलते उसे अपने सहयोगियों के बिना सरकार को चलाये रखना मुश्किल है l

राजनीति में कुछ भी संभव है और ऐसे में इंडिया गठबंधन हाथ आये इस सुनहरे मौके को छोड़ना नहीं चाहेगा l

यानी वह NDA गठबंधन को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगा l 

Editorial On Loksabha Election-क्या इन नतीजों से बदलेगा भारत की राजनीति का भविष्य

उत्तर प्रदेश के बाद बीजेपी को कही सबसे ज्यादा झटका अगर किसी राज्य में लगा है तो वो है महाराष्ट्र l

यहाँ  न सिर्फ बीजेपी की सीटें कम आई बल्कि उसके सहयोगी दल एनसीपी और शिवसेना शिंदे गुट की भी सीटें कम आई है l

सूत्रों के अनुसार शिंदे गुट के कई नेता अब शिवसेना उद्धव गुट के संपर्क में है l यानी महाराष्ट्र में सियासी खेल यानी जोड़-तोड़ बाकी है l  

Election Result Maharashtra UddhavThackeray EknathShinde Shivsena NDA Congress NCP India Alliance 

क्या है यहाँ के लोकसभा के नतीजे  (कुल सीटें: 48)

पार्टी सीटें लड़ीं जीतीं वोट प्रतिशत
कांग्रेस 17 13 16.92
बीजेपी 28 9 18
शिवसेना (ठाकरे) 21 9 16.72
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) 10 0 10.27
शिवसेना 15 7 12.95
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 5 1 3.60
निर्दलीय 1 11.23

इस लिहाज से कांग्रेस को इस चुनाव में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है l कांग्रेस पार्टी को 2014 के चुनावों में दो सीटों पर जीत मिली थी।

2019 में पार्टी सिर्फ चंद्रपुर सीट बचा पाई थी। पार्टी के सांसद की संख्या एक पर आ गई थी, लेकिन इस बार पार्टी महायुति में एक कदम पीछे हट गई थी।

वह सिर्फ 17 सीटों पर लड़ी थी। कांग्रेस पार्टी ने 17 सीटों में 13 पर जीत हासिल की है। सांगली से निर्दलीय जीते विशाल पाटिल भी कांग्रेस के साथ आ सकते हैं।

ऐसे में राज्य में कांग्रेस के कुल ताकत 14 सांसद की हो जाएगी। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का शानदार प्रदर्शन किया है।

इसने अपने पुराने विदर्भ गढ़ पर फिर से कब्ज़ा कर लिया। पार्टी ने दोनों एसटी सीटें जीत लीं। महाराष्ट्र विधानसभा में देखें तो 44 विधायकों के साथ वह चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।

महाराष्ट्र में बीजेपी को 14 सीटों का नुकसान हुआ है। पार्टी सिर्फ 9 सीटों पर सिमट गई।

शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो फाड़ होने का सबसे बड़ा फायदा कांग्रेस को मिला कांग्रेस के सांसदों की संख्या 1 से बढ़ा 13 पर पहुंच गई। 

अगर महायुति की बात करें तो वहां पर एकनाथ शिंदे अपने पाेजीशन मजबूत कर ली है।

बीजेपी को 9 सीटें मिली हैं तो वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीटें मिली हैं।

ऐसे में उनकी बार्गेनिंग बढ़ गई है, हालांकि अजित पवार की रुतबा घट गया है। वे बारामती सीट को नहीं जीत पाए। ऐसे में आने वाले दिनों उनके लिए संकट बढ़ सकता है।

अब अगर एकनाथ शिंदे के गुट के एक विधायक यानी शिंदे के बेटे को छोड़ सभी विधायक उद्धव शिवसेना में वापस चले जाते है,

Election Result Maharashtra UddhavThackeray EknathShinde Shivsena NDA Congress NCP India Alliance 

तो इसका सबसे बड़ा नुकसान बीजेपी यानी NDA गठबंधन को हो सकता है l इसलिए अब शिंदे गुट को साथ रखना भी NDA के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित होगा l 

वही सूत्रों के अनुसार शिवसेना उद्धव ठाकरे के कई नेता शिंदे गुट के विधायकों के संपर्क में है जिसका खामियाजा नदा को भुगतना पड़ सकता है l

कुल मिलाकर आने वाले दिनों में दिल्ली की सियासत का सारा दारोमदार नितीश नायडू पासवान सहित शिंदे पर भी रहेगा l 

Vinod Jain