Farmers Protest:किसानों का आज ‘दिल्ली कूच’,नोएडा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी,इन रास्तों से बचें

किसानों ने अपना प्रदर्शन(Farmers Protest 2024)जारी रखते हुए एक बार फिर से आज यानि बुधवार, 21 फरवरी 2024 को फिर से दिल्ली कूच(Delhi March) का एलान किया(Farmers-Protest-Kisan-calls-Delhi-March-today) है। जिसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा में विभिन्न रास्तों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी(Traffic advisory)जारी की है।

किसान प्रदर्शन ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली:Farmers-Protest-traffic-advisory-for-Noida-Kisan-calls-Delhi-March-today: MSP पर किसानों और केंद्र सरकार के बीच चौथे दौर की बात(Farmers-Govt talk)भी बेनतीजा रही चूंकि सोमवार को भारतीय किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP)पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर(Farmers rejected MSP proposal of govt)दिया।

किसानों ने अपना प्रदर्शन(Farmers Protest 2024)जारी रखते हुए एक बार फिर से आज यानि बुधवार, 21 फरवरी 2024 को फिर से दिल्ली कूच(Delhi March) का एलान किया(Farmers-Protest-Kisan-calls-Delhi-March-today) है।

जिसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने नोएडा में विभिन्न रास्तों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी(Traffic advisory)जारी की है।

अगर आप भी नोएडा से दिल्ली या दिल्ली से नोएडा काम के सिलसिले में अवागमन कर रहे है तो इस ट्रैफिक एडवाइजरी को समय रहते जान लें और बंद रास्तों पर जानें से(Farmers-Protest-traffic-advisory-for-Noida-Kisan-calls-Delhi-March-today)बचें।

आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में किसान प्रदर्शन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर यानि शंभू बॉर्डर पर हो रहा है लेकिन एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव से नाखुश किसानों ने अंतत: 21 फरवरी  2024 को दिल्ली की सीमा में आकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आव्हान किया है।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पंजाब,हरियाणा(Haryana),नोएडा(Noida)और दिल्ली पुलिस(Delhi Police) पूरी तरह से मुस्तैद है।

मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने अपने पंजाब समकक्षों से किसानों के बुलडोजर जब्त करने की अपील की।

हरियाणा पुलिस का कहना है कि किसान प्रदर्शनकारी अपने साथ बुलडोजर लेकर आएं है और वह अंतर्राज्यीय सीमा से अपने ‘दिल्ली कूच’ आंदोलन को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

वहीं किसानों के ‘दिल्ली कूच’ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की(Farmers-Protest-traffic-advisory-for-Noida-Kisan-calls-Delhi-March-today)है।

जारी ट्रैफिक अपडेट के अनुसार,किसान आंदोलन(Kisan Andolan)को देखते हुुए आज आज (21 फरवरी 2024) को नोएडा की कई सड़कें बंद रहेंगी और साथ ही कई सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई((Farmers-Protest-traffic-advisory-for-Noida)है।

एडवाइजरी में कहा गया है,‘सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत गुट’ द्वारा अलग-अलग स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से नॉलेज पार्क मैट्रो स्टेशन पर जमा होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, LG गोलचक्कर से मोजर बेयर गोलचक्कर होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च प्रस्तावित है।

एडवाइजरी में कहा गया, ‘सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था के तहत गलगोटिया कट, परी चौक, LG गोलचक्कर, मोजर बेयर गोलचक्कर, दुर्गा टॉकिज गोलचक्कर और सूरजपुर चौक से जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया(Farmers-Protest-traffic-advisory-for-Noida-Kisan-calls-Delhi-March-today)जाएगा।

 

 

आज इन रास्तों से बचकर निकलें-Farmers-Protest-traffic-advisory-for-Noida

  • गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर LG गोलचक्कर की ओर जाने वाला ट्रैफिक गलगोटिया कट से परीचौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • IFS विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर LG की ओर जाने वाला ट्रैफिर पी-03 गोलचक्कर से परी चौक होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • LG गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • सूरजपुर से परी चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गंतव्य को जा सकेगा।
  • परी चौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला ट्रैफिक अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गंतव्य को जा सकेगा।
  • यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा।

 

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Farmers-Protest-traffic-advisory-for-Noida-Kisan-calls-Delhi-March-today

Radha Kashyap: