COVID-19: पहली बार देश में कोरोना संक्रमण गुरुवार को 700 के पार,महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1364 कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र देश का वो पहला राज्य बन गया जिसने एक दिन में कोरोना संक्रमण का आकंड़ा 150 के भी पार कर लिया...

Share

नई दिल्ली: First time in India COVID-19 cases record 750 in a dayभारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) अब भयानक रूप से संक्रमण फैलाने की ओर अग्रसर है। देश में पहली बार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 781 नए केस रिकॉर्ड। यह पहली बार है जब किसी एक दिन में कोरोना संक्रमण का आकंड़ा 700 को पार कर गया।

इससे पहले बीते हफ्ते तक भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामले 500-600 के बीच होते थे। बुधवार को भी कोरोना संक्रमितों का नया आंकड़ा 598 दर्ज हुआ था

और गुरुवार को पहली बार कोरोना संक्रमितों के नए केसों ने 30 फीसदी से ज्यादा रिकॉर्ड बढ़ोतरी की।

देश में गुरुवार के दिन कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले 229 अकेले महाराष्ट्र  (Maharashtra) से आएं। महाराष्ट्र देश का वो पहला राज्य बन गया जिसने एक दिन में कोरोना संक्रमण का आकंड़ा 150 के भी पार कर लिया।

महाराष्ट्र में 25 कोरोना पॉजिटिवों की मौत हो चुकी है। अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1364 तक पहुंच गई है (Maharashtra corona infected 1364 now)और अकेले मुंबई में 900 के करीब मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र के बाद कोरोना (Corona) ने अपने कहर में तमिलनाडु को भी लिया है। गुरुवार को तमिलनाडु में 96, राजस्थान में 80, गुजरात में 76 और दिल्ली में 51 नए कोरोना केस दर्ज हुए।

गुरुवार को कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से दर्ज हुआ। एक दिन में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 के भी पार चली (First time in India COVID-19 cases record 750 in a day) गई।

अब तक देशभर में कुल 5,865 कोरोना केसों की पुष्टि हुई है,जिनमें से 169 मौत हो गई और कोरोना के सक्रिय केस 5,218 दर्ज हुए। हालांकि इनमें से 478 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

अकेले गुरुवार को देशभर में 31 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

सिर्फ महाराष्ट्र में ही कोरोना संक्रमण के 1364 केस हो गए है और 97 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब मुंबई में कोरोना पॉजिटिवों के 876 मामले हो गए हैं और अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में कोरोना से गुरुवार को  25 (पुणे-14,मुंबई-9, मालेगांव-1, रत्नागिरी-1) लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 229 नए मामले सामने आए। जबकि मुंबई में 162 मामले सामने आए हैं

 
First time in India COVID-19 cases record 750 in a day

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।