Haryana के झज्जर स्थित कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव,सांस घुटने से कई लोग अस्पताल में भर्ती,देखेंVideo

दम घोंटू अमोनिया गैस के रिसाव से इस फैक्ट्री के कर्मचारियों की सांसें घुटने लगी। रियहायशी इलाका होने के कारण अड़ोस-पडोस के लोगों का भी दम घुटना शुरू हो गया।

झज्जर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक(Image credit:ANI news twitter)

Haryana’s-jhajjar-ammonia-gas-leak-in-a-factory

झज्जर:एक और गर्मी का तांडव दूसरी ओर अमोनिया गैस रिसाव से दम घोंटती सांसे। कुछ ऐसा ही नजारा हरियाणा(Haryana)के झज्जर स्थित कत्था फैक्ट्री में,गुरुवार देर रात अमोनिया गैस रिसाव के कारण देखने के(Haryana’s-jhajjar-ammonia-gas-leak-in-a-factory)मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,फिलहाल दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई है।पुलिस भी तैनात है।एहतियातन पानी का छिड़काव किया जा रहा है और एंबुलेंस को भी बुलाया गया है।

झज्जर के रिहायशी इलाके में चल रही कत्था फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया(jhajjar-ammonia-gas-leak-in-a-factory)है।यह दुर्घटना गुरुवार रात साढ़े नौ व दस के दरम्यान घटी है।

दम घोंटू अमोनिया गैस के रिसाव से इस फैक्ट्री के कर्मचारियों की सांसें घुटने लगी। रियहायशी इलाका होने के कारण अड़ोस-पडोस के लोगों का भी दम घुटना शुरू हो गया।

चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिला प्रशासन के पास सूचना मिली तो वह हरकत में आया।

इस घटना का वीडियो नवभारत टाइम्स.कॉम की ओर से साझा किया गया है। 

Haryana’s-jhajjar-ammonia-gas-leak-in-a-factory-watch-video:

Video credit: Navbharattimes.com

सूचना मिलते ही जिला अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास व डीएसपी राहुल देव शर्मा के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

झज्जर के डिप्टी कमिश्नर जग निवास ने बताया कि हमें सूचना मिली कि यहां अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है। एहतियात के तौर पर पानी का छिड़काव कर दिया गया है।

एंबुलेंस को भी बुलाया गया है। आसपास के स्थानीय लोगों को भी सूचित किया जा रहा है।

सबसे पहले प्रशासन ने फौरन फैक्ट्री से हो रहा गैस का रिसाव बंद(Haryana’s-jhajjar-ammonia-gas-leak-in-a-factory)कराया।

इसके बाद में फैक्ट्री के स्टाफ को फैक्ट्री से बाहर निकलवाकर उन्हें खाने के लिए गुड़ वगैरह दिया गया।

फैक्ट्री के पड़ोस के लोगों को भी जब घुटन महसूस हुई तो उनमें से अधिकांश को प्रशासन ने दूसरी जगह पर भेज दिया।

बताया जाता है कि इस दौरान कईयों के दम धुटने व उल्टियां लगने का भी समाचार है, जिन्हें शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

 

 

 

अमोनिया गैस का असर कम करने को दमकल की दो गाड़ियो से पानी का छिड़काव

Haryana’s-jhajjar-ammonia-gas-leak-in-a-factory

प्रशासन की ओर से दमकल विभाग की दो गाडिय़ों को मौके पर बुलाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया ताकि लिकेज हुई गैस के प्रभाव को कम किया जा सके।

खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन द्वारा स्थिति कंट्रोल में बताई जाती है।

 

 

 

 

अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों के बीच भय का माहौल: मंत्री 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री व गीता भुक्कल घटना स्थल पर पहुंची। उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिए जाने के साथ-साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी बातचीत भी की।

उन्होंने कहा कि रिहायशी क्षेत्र में जिस प्रकार से फैक्ट्री के अंदर अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है, उसकी वजह से लोगों में भय का माहौल(Haryana’s-jhajjar-ammonia-gas-leak-in-a-factory)है।

प्रशासन को चाहिए कि इस प्रकार की घटना दोबारा से न हो इसके लिए उचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए।

उन्होंने लोगों से भी इस मामले में संयम बरतने की बात कही है। मौके पर मौजूद जिला अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास का कहना है कि फिलहाल प्रशासन का प्रयास यह है कि गैस को रिसाव रोका जाए और जो लोग इससे प्रभावित हुए हैं, उन्हें इलाज मुहैया कराया जाए।

एहतियात के तौर पर फैक्ट्री के आस-पास के क्षेत्र को खाली कराया गया है। ताकि लोग इस गैस के रिसाव से प्रभावित न हो।

Haryana’s-jhajjar-ammonia-gas-leak-in-a-factory
Radha Kashyap: