india-weather-report cold-wave-across-the-country 2-in-rajasthan-4-5-degrees-in-delhi
नयी दिल्ली (समयधारा): एक तरफ देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट OMICRON के फैलने का ख़तरा मंडरा रहा हैl तो दूसरी तरफ ठंड ने देश भर में कहर बरपा रखा हैl
शीत लहर (Cold Wave) ने राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, में अपना जलवा बिखेर दिया है l
दिल्ली में तापमान 4l6 डिग्री तक लुढ़क गया है l तो वही राजस्थान में 2 डिग्री तक तापमान पहुँच गया है l
कोरोना से दहलेगा देश..! नए साल में कोरोना का Omicron वैरिएंट मचाएगा आतंक..!
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में आज (रविवार, 19 दिसंबर) सुबह 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया l
जो सामान्य से तीन डिग्री नीचे हैl यह इस मौसम का सबसे सर्द दिन है l
india-weather-report cold-wave-across-the-country 2-in-rajasthan-4-5-degrees-in-delhi
राजस्थान के चुरू में भी पारा माइनस 2 डिग्री तक लुढ़क चुका हैl इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैl
देश के उत्तरी राज्यों में बर्फीली हवाएं 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से बह रही है,
इससे पूरे उत्तर भारत में अगले दो दिनों में शीतलहर चलने की संभावना हैl मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया हैl
IMD के ताजा वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो दिनों में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के अलावा
चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना हैl
india-weather-report cold-wave-across-the-country 2-in-rajasthan-4-5-degrees-in-delhi
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, असम, मेघालय,
मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दिन सुबह भारी कोहरा देखने को मिल सकता हैl
विभाग के मुताबिक बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी कोहरा छाया रह सकता हैl
IMD के मुताबिक, श्रीनगर और कश्मीर के अन्य हिस्सों में इस मौसम की सबसे सर्द रात रही और घाटी में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया,
जिसके कारण जलापूर्ति लाइन और कई जलाशयों में कहीं-कहीं पानी जम गयाl
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में शुक्रवार की रात तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया,
जो इससे पहले की रात में दर्ज किए गए शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे की तुलना में 2.2 डिग्री कम हैl
उन्होंने बताया कि शहर में यह सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात रही और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से 4.5 डिग्री कम दर्ज किया गयाl
उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के गुलमर्ग रिसॉर्ज में तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गयाl यहां घाटी में सबसे कम तापमान रहाl
अधिकारियों ने बताया कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में तापमान शून्य से 8l3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गयाl
मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी कुछ दिन में रात में तापमान और गिरने की संभावना जताई हैl
घाटी में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक हल्की से भारी बर्फबारी होने की संभावना हैl
india-weather-report cold-wave-across-the-country 2-in-rajasthan-4-5-degrees-in-delhi
(इनपुट एजेंसी से भी)