karnataka-election-2023 karnatakavidhansabhachunav karnataka-Assembly-election
नयी दिल्ली (समयधारा) : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) की तारीखों का ऐलान हो गया l
चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं। यहां 5.21 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 2.59 महिला मतदाता हैं।
वहीं 16,976 वोटर्स ऐसे हैं, जो 100 साल से ऊपर हैं। 4,699 तीसरे लिंग और 9.17 लाख पहली बार मतदाता भी शामिल हैं।
वहीं 5.55 लाख विकलांग मतदाता हैं। कर्नाटक में चुनाव में 9.17 लाख वोटर्स ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे।
राजीव कुमार ने बताया कि अग्रिम आवेदन सुविधा के तहत, 17 वर्ष से अधिक के युवाओं से 1.25 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए,
जिनमें से लगभग 41,000 आवेदन 1 अप्रैल, 2023 तक 18 वर्ष के हो चुके युवाओं से प्राप्त हुए।
इससे पहले,
चुनाव आयोग (ECI) आज यानी बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा सुबह 11:30 बजे की जाएगी।
चुनाव आयोग के अधिकारी दिल्ली के विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
आयोग ने एक प्रेस बयान में कहा कि ECI आज दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में सुबह 11:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा।
karnataka-election-2023 karnatakavidhansabhachunav karnataka-Assembly-election
224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है।
कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि कर्नाटक के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।
इस बीच, विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी की 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची गुरुवार (30 मार्च) के बाद जारी की जाएगी।
कांग्रेस ने पिछले हफ्ते जारी अपनी पहली सूची में 124 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
पिछली बार जब मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे, तब जनता दल सेकुलर (JDS) और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई थी।
इसमें एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि, एक साल और दो महीने बाद जुलाई 2019 में कांग्रेस और JDS के कई मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सरकार गिर गई।
फिर बीएस येदुयरप्पा की अगुवाई में बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार गठित की थी।
हालांकि, बीएस येदुयरप्पा भी दो साल ही मुख्यमंत्री बने रह पाए। karnataka-election-2023 karnatakavidhansabhachunav karnataka-Assembly-election
बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और बासवराज बोम्मई नए मुख्यमंत्री बनाए गए।
2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 78 सीटें जीतीं, जबकि JDS 37 सीटें हासिल करने में सफल रही।
2018 के पिछले चुनाव में बीजेपी 224 सदस्यीय विधानसभा में 105 सीटों पर जीत हासिल की थी।
बाद में JDS और कांग्रेस गठबंधन के बागी विधायकों के 2019 में बीजेपी में शामिल होने के कारण इसकी सीटों की संख्या बढ़कर 123 हो गई।
(इनपुट एजेंसी से)