Karnataka Result – पल-पल बदलती तस्वीरों में कांग्रेस आगे-पीछे, जादुई आकड़े से दूर

कर्नाटक चुनाव रुझान/नतीजे, जानें कर्नाटक चुनाव की हर बदलती तस्वीर की पल-पल की ख़बरें... कांग्रेस (CON)- 120 बीजेपी (BJP)- 73 जेडीएस (JDS)-26 अन्य (OTH)-05

Karnataka Result - पल-पल बदलती तस्वीरों में कांग्रेस आगे-पीछे, जादुई आकड़े से दूर

karnataka-election-2023-result live-updates-in-hindi congress-leading-jds-othere-may-king-maker-bjp

कर्नाटक (समयधारा) : क्याअन्य बिगाडेंगे कांग्रेस का खेल,  या फिर जेडीएस के हाथ होगी सत्ता की चाबी l

जानें कर्नाटक चुनाव की हर बदलती तस्वीर की पल-पल की ख़बरें…

कांग्रेस (CON)- 111
बीजेपी (BJP)- 78
जेडीएस (JDS)-30

इससे पहले, 

कर्नाटक चुनाव रुझान/नतीजों में  कांग्रेस-115 बीजेपी-89, और जेडीएस-20 सीटों पर आगे चल रही है l 

अगर रुझानों की माने तो कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है l 

10 मई को राज्य की 224 सीटों पर 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले 38 साल के दौरान राज्य में सत्ता बदलने का इतिहास रहा है।

2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जनता दल सेक्युलर को 37 सीटों पर जीत मिली थी।

वही सिद्धारमैया के बेटे का यह बयान आया है l एक बेटे के रूप में मैं निश्चित रूप से अपने पिता(सिद्धारमैया) को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा।

पिछली बार उनकी सरकार ने बहुत अच्छा शासन किया था, इस बार भी अगर वे CM बनते हैं तो भाजपा सरकार ने जो कुशासन दिया है,

वह उनके द्वारा ठीक किया जाएगा, इसलिए राज्य के हित में भी मुझे लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

karnataka-election-2023-result live-updates-in-hindi congress-leading-jds-othere-may-king-maker-bjp

हमें विश्वास है कि हम 130 सीटों को पार करेंगे और कर्नाटक में एक स्थिर सरकार बनाएंगे। कर्नाटक के लोग कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, वे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं।

इससे पहले, 

Karnataka-Exit-Polls-2023-predicts-congress-to-be-largest-party-and-hung-assembly-in- Karnataka

कर्नाटक विधानसभा चुनाव(Karnataka Assembly Elections 2023 voting)के लिए आज 6 बजे मतदान खत्म हो गया।कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हुआ।

वोटिंग खत्म होते ही विभिन्न एजेंसियों से कर्नाटक(Karnataka)चुनाव के एग्जिट पोल 2023(Karnataka-Exit-Polls-2023)भी आने शुरू हो गए।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों का परिणाम(Karnataka assembly result 2023)13 मई को आना है लेकिन उससे पहले जारी हुए एग्जिट पोल में कुल मिलाकर सामने आ रहा है कि कांग्रेस इस बार कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।

वहीं जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में आ सकती है और भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही(Karnataka-Exit-Polls-2023-predicts-congress-to-be-largest-party-and-hung-assembly-in- Karnataka)है।

एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ भाजपा(BJP)की वापसी भले ही न दिख रही हो,

लेकिन वह ज्यादा बुरी हालत में नहीं दिख रही। कुल मिलाकर कहा जाएं तो ज्यादातर एग्जिट पोल कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिखा रहे है।

अभी तक सामने आएं एग्जिट पोल के मुताबिक,अभी तक कम से कम तीन एग्ज़िट पोल्स में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है, और इन पोल्स के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है।

इसके अलावा जनता दल सेक्यूलर (JDS) को भी इतनी सीटें मिल जाने का अनुमान जताया गया है, जिनकी बदौलत वह किंगमेकर हो सकती है।

karnataka-election-2023-result live-updates-in-hindi congress-leading-jds-othere-may-king-maker-bjp

Karnataka-Exit-Polls-2023-predicts-congress-to-be-largest-party-and-hung-assembly-in- Karnataka

 

News NationCGS के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 114 सीटों पर जीत के साथ स्पष्ट बहुमत मिल सकता है.

यहां कांग्रेस को 86, और JDS को 21 सीटें मिलने का अनुमान है. तीन सीटें अन्य दलों या निर्दलीयों के खाते में जा सकती हैं.

 

 

Republic TV-P MARQ एग्ज़िट पोल के अनुसार, कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है. यहां BJP को 85-100 सीटें मिलने का अनुमान है, और कांग्रेस को 94-108 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. JDS को 24-32 सीटें मिल सकती हैं, और अन्य के खाते में 2-6 सीटें आ सकती हैं.

 

Suvarna News-Jan Ki Baat एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 94-117 के बीच सीटें हासिल हो सकती हैं, जबकि कांग्रेस 91-106 सीटों पर जीत सकती है. JDS को 14-24 सीटें मिलेंगी, और अन्य के खाते में 0-2 सीटें आ सकती हैं.

 

TV 9 Bharatvarsh-Polstrat एग्ज़िट पोल के अनुसार, BJP को 88-98 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस भी बहुमत से कुछ पीछे 99-109 सीटें ही हासिल कर पाएगी।

 

JDS को इस एग्ज़िट पोल में भी 21-26 सीटें मिल जाने का अनुमान है, जबकि अन्य के खाते में 0-4 सीटें आ सकती हैं।

karnataka-election-2023-result live-updates-in-hindi congress-leading-jds-othere-may-king-maker-bjp

Zee News Matrize Agency के एग्ज़िट पोल के मुताबिक, BJP को 79-94 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि कांग्रेस 103-118 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, या बहुमत भी हासिल कर सकती है।

 

JDS को 25-33 सीटें मिल सकती हैं, और अन्य तथा निर्दलीयों को 2-5 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं।

ABP News-C Voter के एग्ज़िट पोल के अनुसार, BJP को 66-86 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है, और कांग्रेस को 81-101 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है।

उधर, JDS को 20-27 सीटें हासिल हो सकती हैं, और अन्य तथा निर्दलीयों के खाते में 0-3 सीटें जा सकती हैं।

Radha Kashyap: