Kerala Serial Bomb Blast Updates-अब तक 6 लोगों की मौत

सीएम विजयन आज सुबह 10 बजे सचिवालय के मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी दलों के साथ केरल के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे.

Kerala Serial Bomb Blast Updates-अब तक 6 लोगों की मौत

Kerala-Serial-Bomb-Blast-Updates 6-Died-In-Prayer-Meeting Thrissur

केरल/नयी दिल्ली (समयधारा) : केरल ब्लास्ट में मरने वाले लोगों की संख्या अब 6 हो गयी हैl 

केरल के कलामासेरी के कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है l

दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत की खबर पहले ही सामने आई थी l आज एक और घायल ने भी दम तोड़ दिया है l

एर्नाकुलम जिले के मलयट्टूर की रहने वाली 12 साल की लिबिना ने कलामासेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार तड़के दम तोड़ दिया l 

सीएम विजयन आज सुबह 10 बजे सचिवालय के मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी दलों के साथ केरल के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे l

इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है l

इससे पहले, 

आज सुबह केरल कंवेंशन सेंटर ब्लास्ट में अब तक 50 लोगों के घायल होने की खबर मिली है l

Kerala-Serial-Bomb-Blast-Updates 6-Died-In-Prayer-Meeting Thrissur

वही एक व्यक्ति के मौत की भी खबर है l  केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया कि इस धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया था।

हम आगे की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह धमाका हुआ था उस वक्त कंवेंशन सेंटर में लगभग 2 हजार लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह केरल के एर्नाकुलम के एक कंवेंशन सेंटर में बड़े धमाके में कई लोग घायल हुए हैं वहीं एक की मौत हुई।

‘दिवाली पर दिल्ली में करेंगे अंधेरा’-बिजली कर्मचारियों का केजरीवाल सरकार को अल्टीमेटम

केरल में हुए इस ब्लास्ट के को लेकर एक और अपडेट सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच्ची के रहने वाले एक आदमी ने धमाके की सारी जिम्मेदारी लेते हुए केरल पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है।

आदमी ने थ्रिसुर पुलिस थाने में सरेंडर करते हुए कहा कि उसने ही बम को प्लांट किया था

जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। इनमें से सात अभी भी सीरियस हैं।

Kerala-Serial-Bomb-Blast-Updates 6-Died-In-Prayer-Meeting Thrissur

इससे पहले, 

रविवार की सुबह केरल के एर्नाकुलम के एक कंवेंशन सेंटर में बड़ा धमाका हुआ।

जिसमें कि अभी तक लगभग 30 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है।

केरल में हुए इस ब्लास्ट के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी केंद्रीय एजेंसियों के साथ कॉन्टैक्ट में हैं।

इसके अलावा दिल्ली में जितनी भी चर्च हैं उन सभी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एर्नाकुलम के कलामस्सेरी के कंवेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर आ गई है।

Kerala-Serial-Bomb-Blast-Updates 6-Died-In-Prayer-Meeting Thrissur

दिल्ली में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने इस धमाके के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि रविवार की सुबह एर्नाकुलम के कंवेंशन सेंटर में धमाका हुआ।

इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। उन सभी का इलाज कराया जा रहा है।

कंवेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था।

उन्होंने बताया कि शुरुआत जांच में यह बात निकल कर सामने आ रही है कि इस धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया था।

हम आगे की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह धमाका हुआ था उस वक्त कंवेंशन सेंटर में लगभग 2 हजार लोग मौजूद थे।

इस धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पीनाराई विजयन के साथ बात-चीत की।

Kerala-Serial-Bomb-Blast-Updates 6-Died-In-Prayer-Meeting Thrissur

उन्होंन राज्य की स्थिति का जायजा भी लिया। अमित शाह ने NIA और NSG को भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच करने का निर्देश दे दिया है।

वहीं केरल के सीएम भी दिल्ली से कोच्ची के लिए रवाना हो गए हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस धमाके को लेकर 30 अक्टूबर को एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

वहीं NSG की एक 8 सदस्यीय टीम भी विस्फोटों की जांच करने के लिए केरल के लिए रवाना हो गई है।

 

Radha Kashyap: