breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर मार्केट में तेजी, विंड फॉल टैक्स पर रहेगी बाजार की नजर

सेंसेक्स 231 अंक निफ्टी 68 अंक बैंक निफ्टी 75 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

share market uper eye on windfall tax reliance ongc on focus 

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 231 अंक निफ्टी 68 अंक बैंक निफ्टी 75 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

LTI ने पहली तिमाही में बेहतर नतीजे पेश किए। डॉलर रेवेन्यू में करीब 2% की बढ़त दिखा रहा है।

मार्जिन और मुनाफा अनुमान से बेहतर रहे है। वहीं लगातार आठवीं तिमाही में टाटा एलेक्सी के मजबूत रिजल्ट्स दिए है।

वेतन बढ़ोतरी के बावजूद मार्जिन में इजाफा हुआ।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

15 जुलाई को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और निफ्टी 16000 के पार खुला।

सेंसेक्स 280.27 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 53696.42 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Raksha Bandhan 2022:रक्षाबंधन कब है 11 या 12? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

वहीं निफ्टी 84.30 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 16023 के स्तर पर नजर आ रहा है।

share market uper eye on windfall tax reliance ongc on focus 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (15 जुलाई 2022)

 महाराष्ट्र सरकार ने कल पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का ऐलान किया

जिससे आम लोगों को राहत मिली। मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 111.35 से घटकर 106.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वहीं, डीजल 97.28 से 94.28 रुपये हो गई है। महाराष्ट्र के अलावा किसी अन्य राज्य में रेट कम नहीं हुए हैं।

Friday Thoughts: तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी…

आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।”

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली जुली शुरुआत हुई है।

सेंसेक्स 33.66 अंक यानी 0.06 फीसदी टूटकर 53,551.52 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Sushmita Sen की IPL पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी से शादी! Photos Viral,जानें सच

वहीं निफ्टी 72.15 अंक की बढ़त के साथ 16010 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

केंद्र सरकार ने असमान्य जियो पॉलिटिकल स्थितियों के चलते तेल उत्पादक और एक्सपोर्टर कंपनियों के मुनाफे में आए अप्रत्याशित उछाल को देखते हुए इन कंपनियों पर विंड फॉल टैक्स लगाया था।

इस टैक्स को लगाते समय सरकार ने ये भी कहा था कि हर 15 दिन पर स्थितियों की समीक्षा की जाएगी।

उसके हिसाब से विंड फॉल टैक्स में बदलाव किए जाएंगे। सरकार के इसी ऐलान के मुताबिक,

शुक्रवार को होने वाली मीटिंग में गैसोलीन, डीजल और जेट फ्यूल, पर लगाए गए विंड फॉल टैक्स में वर्तमान में

share market uper eye on windfall tax reliance ongc on focus 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमतों में आई गिरावट को ध्यान में रखते हुए कटौती का ऐलान किया जा सकता है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि अगर इस तरह की कटौती लागू होती है तो वो तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (15 जुलाई 2022)

“ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया कमजोर है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

उधर US FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे।

Breaking: Sri Lanka के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दिया,स्पीकर को भेजा इस्तीफा

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (14 जुलाई 2022)

14 जुलाई को बाजार लगातार चौथे कारोबारी दिन मंदी के दबाव में रहे। निफ्टी कल अपने 20-डे ईएमए (15,950) के नीचे बंद हुआ।

अमेरिका में महंगाई आंकडें अपने 41 सालों के हाई पर रहे जिसके चलते ग्लोबल बाजार पर दबाव बढ़ता दिखा।

इसका असर भारतीय बाजारों पर भी रहा। जून में अमेरिका में महंगाई दर 9.1 फीसदी पर रही है।

टेक्नोलॉजी,चुनिंदा बैंक और फाइनेंशियल को साथ ही FMCG शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया।

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। एशिया कमजोर है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।

share market uper eye on windfall tax reliance ongc on focus 

उधर US FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजार MIXED बंद हुए थे।

इन राज्यों में अगले 48 से 72 घंटे कहर बरपायेंगे इंद्र देवता

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button