राज्यों की खबरें

Live updates अब तक 26.2 फीसदी वोटिंग…लम्बी कतारें-बंपर वोटिंग, जाने किसे होगा फायदा

उत्तर प्रदेश में बंपर वोटिंग जारी है l लंबी-लंबी कतारें से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार जबरदस्त वोटिंग होने का इशारा हो रहा है l

Share

Live-UP-Assembly-Election-2022-Voting 26-percent-voting-till-now uttar-pradesh-voting-trend  

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : उत्तर प्रदेश में बंपर वोटिंग जारी है l

लंबी-लंबी कतारें से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार जबरदस्त वोटिंग होने का इशारा हो रहा है l

अब तक पहले फेज में 22.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है l और यह वोटिंग प्रतिशत और बढ़ा तो,

अनुमान लगाया जाए तो करीब 80 से 85 प्रतिशत वोटिंग होगी जो सत्ता के खिलाफ या सत्ता के समर्थन में भी हो सकती है l 

UP Assembly Election 2022:उप्र में पहले फेज की 58 सीटों पर मतदान शुरु,दिग्गजों की किस्मत दांव पर

इससे पहले,

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) के लिए आज,गुरुवार,10 फरवरी 2022 को पहले चरण की कुल 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

यूपी विधानसभा चुनावों में आज पहले चरण की वोटिंग(UP-Assembly-Election-2022-Voting-for-first-phase-today)में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।

Live-UP-Assembly-Election-2022-Voting 26-percent-voting-till-now uttar-pradesh-voting-trend  

उत्तर प्रदेश का मतदाता 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर वोट डालकर अपने जिले का भविष्य तय कर रहा है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पहले चरण का मतदान पश्चिमी यूपी की ज्यादातर सीटों पर हो रहा है।वोटिंग आज सुबह 7 बजे शुरू हो गई है जोकि शाम 6 बजे तक(UP-Assembly-Election-2022-Voting-for-first-phase-today)चलेगी।

राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग(election commission) ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है और शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम की है।

इस चरण में 58 विधानसभा सीटों पर 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला प्रत्याशी हैं।

नोएडा के सेक्टर 12 और सेक्टर 27 के दो स्कूलों में बने मतदान केंद्रों को सजाया गया है। ताकि बड़ी संख्या में लोग वहां आकर मतदान कर सकें।

Live-UP-Assembly-Election-2022-Voting 26-percent-voting-till-now uttar-pradesh-voting-trend  

यूपी के इन जिलों में हो रही है वोटिंग-Uttar Pradesh Assembly Elections 2022

पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो(UP-Assembly-Election-2022-Voting-for-first-phase-today)रही है।

पहले चरण में 2.28 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

 

 

आज इन दिग्गजों की किस्मत लगी है दांव पर

पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा।

Live-UP-Assembly-Election-2022-Voting 26-percent-voting-till-now uttar-pradesh-voting-trend  
आपराधिक छवि के अधिकतर उम्मीदवार
58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस(Congress)के 57 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनपर 55 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं।
साथ ही बीजेपी(BJP) के 56 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनपर 50 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं।
सपा(SP) के 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनपर 22 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं। आपको बता दें कि इस चरण में चुनाव लड़ रहे कुल प्रत्याशियों के खिलाफ 280 आपराधिक केस दर्ज हैं।

 

पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं से वोटिंग की अपील करते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है-पहले मतदान,फिर जलपान!

 

UP-Assembly-Election-2022-Voting-for-first-phase-today

Radha Kashyap