भारत-पाक बंटवारे से भी भयंकर बीजेपी-शिवसेना की सीटों का बंटवारा

maharashtra-shiv-sena-sanjay-raut-comments-on-seat-sharing
मुंबई, (समयधारा) : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है l
कई उमीदवार अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैl पर सत्ताधारी बीजेपी-शिवसेना के बीच अभी सीटों का बंटवारा अभी नहीं हुआ है l
इस बीच बीजेपी-शिवसेना के बंटवारें को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का बयान आया है l
उन्होंने कहा की महाराष्ट्र में सीटों का बंटवारा भारत पाक बंटवारे से भी भयंकर l
इतना बड़ा महाराष्ट्र है 288 सीटें है l बात आखरी क्षण तक पहुँच गयी है l
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होना है और नतीजे 24 अक्टूबर को आयेंगे l
शिवसेना-बीजेपी अपने पुराने फ़ॉर्मूले को अपनाने पर सोच-विचार कर रही है l
पर बीजेपी इस बार 170 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है और वह शिवसेना को 115-120 सीटों से ज्यादा देना नहीं चाहती l
एक समय महाराष्ट्र में शिवसेना बड़े भाई के रूप में अपने आप को देखती थी l पर अब हालात बदल गए है l
बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना मजबूत आधार बना लिया है l और वह धारा 370 हटाने के निर्णय को भुनाना भी चाहेंगी l
maharashtra-shiv-sena-sanjay-raut-comments-on-seat-sharing