Site icon Samaydhara

इन राज्यों में अगले 48 से 72 घंटे कहर बरपायेंगे इंद्र देवता

rains-in-delhi mumbai north-india-south-india himachal-uttarakhand-bihar-punjab-uttar-pradesh

राजधानी दिल्ली सहित भारत भर में बारिश का कहर जारी, जानें अगले 48 घंटे मौसम का हालचाल

monsoon 2022 news updates in hindi  heavy rain alert updates in hindi weather-forecast gujarat maharashtra other states 

नयी दिल्ली (समयधारा) : महाराष्ट्र-गुजरात-उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है l

देश भर में कई मौतों के अलावा भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है l 

जब से मानसून ने दस्तक दी है तब से असम महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है।

कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, पॉश इलाकों में स्थित लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है।

गुजरात में भारी बारिश से हुई तबाही के बीच अब तक 83 लोगों की जान जा चुकी है।

Sawan 2022:आज से सावन शुरू,सावन के सोमवार व्रत में इस विधि से करें भोले को प्रसन्न,गलती से भी न खाएं ये चीजें

https://samaydhara.com/lifestyle/thursday-thoughts-in-hindi-motivational-quote-in-hindi-suprabhat-suvichar-thursday-vibes/amp/

वहीं, मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में आज भी मूसलाधार बारिश हो रही है।”

 “मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश होने से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई जगह यातायात भी प्रभावित हुआ।

महाराष्ट्र के नासिक और अहमदनगर जिलों के विभिन्न अपस्ट्रीम बांधों से औरंगाबाद में बसे शहर पैठण के जयकवाड़ी बांध में 78,399 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़े गए।

इसके बाद इसका जल स्तर पिछले साल के 34.69 प्रतिशत की तुलना में गुरुवार सुबह 6 बजे तक 52 प्रतिशत के निशान को पार कर गया है।”

monsoon 2022 news updates in hindi  heavy rain alert updates in hindi weather-forecast gujarat maharashtra other states 

“कमांड एरिया डेवलपमेंट के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह कहा कि जयकवाड़ी बांध में भारी जल प्रवाह के कारण जल भंडारण का स्तर 52 प्रतिशत के लाइव स्टॉक को पार कर गया।

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में बांध का जल स्तर 1511.93 फीट और 460.836 मीटर है,

जिसमें कुल जल भंडारण 1868.512 एमसीएम और 1130.486 एमसीएम यानि 52.07 प्रतिशत है।”

https://samaydhara.com/world/us-inflation-9point1-percent-i-highest-in-41-years-america-me-mahnagai-badi/amp/

 “नासिक और अहमदनगर से गोदावरी नदी में छोड़े जा रहे बाढ़ के पानी के कारण वैजापुर और गंगापुर के कई गांवों को जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट पर रखा है।

इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में राज्य भर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

बुधवार को वर्धा जिले में कच्चा वन बांध टूट गया, जिसके बाद 3 गांवों में पानी घुस गया।

बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में पानी भर गया है।”

 “दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई।

https://samaydhara.com/world/world-political-news/sri-lanka-declares-emergency-once-again-after-president-rajapaksa-fled-the-country-protesters-on-road/amp/

वहीं, करीब 31,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान के कारण कच्छ, नवसारी और डांग जिलों में तीन नेशनल हाइवे अवरुद्ध हैं।

monsoon 2022 news updates in hindi  heavy rain alert updates in hindi weather-forecast gujarat maharashtra other states 

उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से 51 राज्य हाइवे और 400 से अधिक पंचायत मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।”

 “उन्होंने कहा कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में बारिश संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है।

इनमें से नौ लोगों की मौत डूबने के कारण हुई। इसके साथ ही राज्यभर में अब तक 83 लोगों की जान जा चुकी है।

https://samaydhara.com/business-hindi/market/share-market-india-trading-high-apollo-tata-britannia-in-focus/amp/

मंत्री के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है,

ताकि लोगों को बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने के वास्ते नकद तथा अन्य राहत सामग्री के लिए अधिक इंतजार ना करना पड़े।”

 “रविवार रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया।

सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा उत्तराखंड के कई जिले भी भारी बारिश की चपेट में हैं।

https://samaydhara.com/lifestyle/sawan-2022-starts-today-sawan-somvar-vrat-vidhi-shubh-muhurat-sawan-somvar-vrat-eating-rules/amp/

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

केदारनाथ, पिथौरागढ़, कीर्ति नगर आदि में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई है।”

Exit mobile version