mumbai local train will resume from february-1 for everyone
मुंबई (समयधारा) : कोरोना ने देश में सभी के हालात बदल दिए है l
मुंबईकरों की लाइफलाइन/जान कहे जाने वाली लोकल ट्रेन पिछले करीब साल भर से आम लोगों के लिए बंद है।
इसलिए सभी मुंबईकरों की निगाहें मुंबई लोकल ट्रेन और उसकी पटरियों पर टिकी है कि कब ये लाइफलाइन चलेंगी और उनकी यात्रा के लिए उनकी लाइफ आसान हो जायेगी।
अब मुंबईकरों का ये इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। mumbai local train will resume from february-1 for everyone
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एलान किया है कि सोमवार 1 फरवरी से सभी मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेन की सेवाएं शुरू की जायेंगी।
राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन, सहायता एवं पुनर्वसन विबाग ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट जारी किया है।
सभी के लिए लोकल सेवा शुरू करने का आदेश देते समय मुंबईकरों की सुविधा के लिए मुंबई एवं उपनगर के
विविध कार्यालयों और प्रतिष्ठापनों में काम करने करने समय में भी सुधार करने की आवाहन किया है।
सभी यात्री सुबह की परली लोकल ट्रेन से सुबह 7 बजे तक तथा दोपहर 12 बजे से दोपहर 4 बजे तक लोकल से यात्रा कर सकेंगे।
इसके अलावा रात 9 बजे से अंतिम लोकल तक सभी यात्री लोकल से यात्रा कर सकेंगे। mumbai local train will resume from february-1 for everyone
सर्व साधारण यात्रियों को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और उसके बाद दोपहर 4 बजे से रात 9 बजे तक लोकल ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
इस समय के दौरान इससे पहले अनुमति प्राप्त विशिष्ट कैटेगरी के यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कण्ट्रोल करने के लिए करीब-करीब 6 महीने लोकल पूरी तरह से बंद थीl
इसके बाद करीब 3 महीने पहले सिर्फ कोरोना वारियर्स, महिलायें और विशिष्ट कैटेगरी के लोगों को ही लोकल से यात्रा करने की अनुमति दी गयी l
और अब 1 फरवरी से सभी के लिए लोकल शुरू होने का मतलब है कि कोरोना से लगभग देश अब मुक्त होने के कगार पर है l कोरोना का बढ़ता प्रभाव अब कम हो रहा है l