राज्यों की खबरें

#Mumbai Rain : पहली बारिश में 100 करोड़ हुए गोल, कई इलाकों में पानी भरा

BMC के तमाम दावों की पोल खोलते हुए मुंबई में रात से जारी बारिश ने एक बार फिर मुंबईकरों की हालत खराब कर दी

Share

mumbai-rains updates mumbai monsoon news mumbai weather latest news updates in hindi

#Mumbai Rain (समयधारा) : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के बाद अब एक बार फिर बारिश की मार पड़ी हैl 

पहली ही बारिश ने मुंबईकरों का जीना मुश्किल कर दिया है l कई निचले इलाकों में पानी भरा है l

रात करीब 2-3 बजे से जारी मुसलाधार पहली बारिश ने BMC की पोल खोल के रख दी है l 

BMC ने 100 करोड़ खर्चा कर कहा था की तमाम नाले पूरी तरह से खुलें हुए है l

वही 100 नहीं 104 फीसदी  मुंबई में काम हो चुका है l अब विपक्ष के तमाम नेता सरकार पर बारिश को लेकर आरोप लगा रहे है l 

 मुंबई में मानसून 2 दिन पहले ही पहुँच गया है l  कई इलाक़ों में तेज़ तो कई इलाक़ों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है l

मॉनसून की पहली ही बारिश में मुंबई के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खुल गई है l 

mumbai-rains updates mumbai monsoon news mumbai weather latest news updates in hindi

जगह-जगह जलजमाव से परेशानी हो रही है.अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है l 

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मॉनसून की पहली बारिश मुंबई में हो रही है l 

इसके अलावा आज से लेकर 12 जून के  बीच मुंबई, पुणे और कोंकण के कई इलाक़ों भारी बारिश की चेतावनी दी है l 

बारिश के बाद एहतियातन मुंबई के निचले इलाक़ों में बीएमसी कर्मचारियों की तैनाती की गई है l

ये वो इलाक़े हैं  जहां बारिश के तुरंत बाद पानी भर जाता है l  ऐसे में अगर बारिश होती रहती है तो इन इलाक़ों में  पानी जमा होने की आशंका है l 

लगातार हो रही बारिश की वजह से अभी भी अंधेरी सबवे सहित कई इलाकों में पानी भरा हुआ है 

खार में SV रोड पर चारों ओर पानी भर गया है, खार सबवे भी बंद है l 

मुम्बई के साकीनाका इलाके में नाले के मरम्मत और सफाई काम पूरा नहीं होने से नाराज़ मनसे कार्यकर्ता भारी बारिश में ही सड़कों पर धरने में बैठे है l 

mumbai-rains updates mumbai monsoon news mumbai weather latest news updates in hindi

इन MNS कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, नाले के मरम्मत और सेफ्टी वाल का काम नहीं पूरा होने से आम नागरिकों की जान से खिलवाड़ हो रहा है l 

BMC के भ्रष्‍टाचार की वजह से यह सेफ्टी वॉल नहीं बनी, ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है और जान जा सकती है l 

वही मुंबई का सायन इलाके में पटरियों पर पानी जमा है l कई जगह ट्रेने धीरे-धीरे रेंगते हुए चल रही है l 

हिंदमाता में भी पानी ज़मा होना शुरू हो गया है l BMC के तमाम दावे धरे के धरे रह गए l

मुंबई बारिश की और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहियें समयधारा से l 

Priyanka Jain