New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
नईं दिल्ली (समयधारा) : देश के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक नईं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात स्पेशल ट्रेन की घोषणा से मची भगदड़ में करीब 18 लोगों की मौत हो गयी l वही कई लोग घायल हो गए है l
नई दिल्ली स्टेशन पर फिलहाल स्थिति सामान्य हैं। सुबह 6 बजे यात्रियों की आवाजाही जारी है। दिल्ली आने वाले यात्री आराम से स्टेशन से बाहर निकल पा रहे हैं। वहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात है l
हादसे में 10 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 17 लोगों की मौत की खबर है। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दिल्ली के एलजी ने घायलों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया।
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित। मेरे विचार उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों में तेजी से रिकवरी हो। अधिकारी उन सभी की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें…
भगदड़ में घायल हुए लोगों को लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टेशन पर आरपीएफ के अलावा एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के बाद स्पेशल ट्रेन चलाई गई है।
नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद और परेशान करने वाली है… यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी…”
नई दिल्ली स्टेशन हादसे पर AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। यह हादसा टाला जा सकता था। बीजेपी सरकार जो कुछ हुआ उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। इसके बजाय यह किया जाना चाहिए…
1. त्रासदी की जांच के लिए एक स्वतंत्र, न्यायिक निगरानी वाली एसआईटी की नियुक्ति
2. भारतीय रेलवे की प्रणालीगत विफलताओं की स्वतंत्र जांच।
भारतीय रेलवे लाखों भारतीयों के लिए जीवन रेखा है, यह मोदी सरकार के कुप्रबंधन के लायक नहीं है।
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
New Delhi Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में किसकी जान गई?
1. आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार
2. पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
3. शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
4. व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
5. पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
6. ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
7. सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
8. कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
9. विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
10. नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
11. शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
12. पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
13. संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
14. पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
15. ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
16. रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
17. बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
18. मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘भीड़ हद से ज्यादा थी, लोग (फुटओवर) ब्रिज पर जमा थे… इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। मैंने रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी, त्योहारों के दौरान भी नहीं। प्रशासन के लोग और एनडीआरएफ के जवान भी वहां मौजूद थे, लेकिन जब भीड़ हद से ज्यादा हो गई, तो उन्हें नियंत्रित करना संभव नहीं था।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे में एक मृतक के भाई ने आंखोंदेखी बताई। एलएनजेपी अस्पताल में पीड़ितों में से एक के भाई संजय ने कहा, ‘हम 12 लोग महाकुंभ जा रहे थे। हम प्लेटफॉर्म पर भी नहीं पहुंचे थे, बल्कि सीढ़ियों पर थे… मेरी बहन सहित मेरा परिवार भीड़ में फंस गया था। हमने उसे आधे घंटे बाद पाया और तब तक वह मर चुकी थी।’
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्स पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा, क्या हमारी ज़िंदगी की कोई अहमियत नही? दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर बदइन्तज़ामी के कारण भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के लिए कोई तो ज़िम्मेदार होगा? महाकुंभ में मरिये तो कहा जाता है “मोक्ष मिल गया” अब सरकार कहेगी “किसने कहा था स्टेशन आने को?” इंसान बचे या मरे सरकार की छवि बची रहनी चाहिए l
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर प्रत्यक्षदर्शी और भारतीय वायु सेना में सार्जेंट अजीत कहते हैं, ‘रेलवे स्टेशन पर तीनों सेनाओं का कार्यालय है। जब मैं अपनी ड्यूटी के बाद लौट रहा था तो मैं वहां नहीं जा सका क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी… मैंने लोगों को समझाने की कोशिश की और लोगों से अपील करते हुए घोषणाएं भी कीं कि वे बड़ी संख्या में प्लेटफ़ॉर्म पर इकट्ठा न हों… प्रशासन किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन कोई भी सुन नहीं रहा था… मैंने अपने एक दोस्त की मदद से घायल लोगों की भी मदद की।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।’
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने ट्वीट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। LNJP अस्पताल में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हमारे दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद हैं… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा, “…हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई… रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी… जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे…”
इस घटना पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। उन्होंने कहा कि इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है। डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है। आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति ॐ
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। प्रारंभिक खबरों से पता चला कि प्रयागराज में महाकुंभ के लिए ट्रेन सेवाओं के कारण भीड़भाड़ थी। उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे कुछ यात्री घायल हो गए।
हादसे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना चौंकाने वाली है। भगदड़ में लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं l
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
भगदड़ पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें l
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक (ईडी/आईपी) दिलीप कुमार ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत बहुत अधिक थी, इसलिए हमने चार और विशेष ट्रेनें चलाईं। हमें सूचना मिली कि कुछ लोग बेहोश हो गए हैं – उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने कुछ समय के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रवेश रोक दिया, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है… मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है… स्थिति नियंत्रण में है, और यात्रियों को विशेष ट्रेन से भेज दिया गया है… रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य है l
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
एलजी ने एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती घायल लोगों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से रोगियों का हालचाल लिया। एलजी ने कहा कि प्रशासन घायलों का इलाज करा रहा है। उन्होंने कहा कि 20-25 लोगों अस्पताल में एडमिट हैं। एलजी ने हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बताने से इनकार किया l
घटना को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। उन्होंने लिखा कि दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। केंद्रीय गृहमंत्रियों ने कहा कि घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जैसे ही ट्रेन लोग धक्कामुक्की करने लगे। लोगों का कहना था कि सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई। वहीं, लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे। लोगों का कहना है कि कई लोगों की मौत हुई है। सीढ़ियों पर ही कई लोग दब गए।
एक यात्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मैं प्रयागराज जा रहा था लेकिन कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं या रद्द कर दी गई थीं। स्टेशन पर बहुत भीड़ थी। मैंने इस स्टेशन पर पहली बार इतनी भीड़ देखी। मेरे सामने ही छह-सात महिलाओं को स्ट्रेचर पर ले जाया गया। एक अन्य यात्री प्रमोद चौरसिया ने कहा कि मेरे पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का स्लीपर क्लास का टिकट था, लेकिन कन्फर्म टिकट वाले भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। मेरे एक दोस्त और एक महिला यात्री भीड़ में फंस गए। बहुत ज्यादा धक्का-मुक्की हुई। हम अपने बच्चों के साथ बाहर इंतजार करके सुरक्षित रहने में कामयाब रहे।
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured
रेलवे के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और भीड़ कम हो गई है। रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं और घायलों को शीघ्र इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेलवे ने इस अप्रत्याशित भीड़ को संभालने के लिए चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।
रेलवे ने बताया कि घटना रात 9.30 बजे के आसपास की है। रेलवे ने बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी अधिक थी, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य आपात चिकित्सा अधिकारी ने 15 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। कुछ घायलों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है ताकि अचानक आई भारी भीड़ को हटाया जा सके।
New-Delhi-Railway-Station-Stampede-live-update-In-Hindi 18 People Died Many Injured