बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू का ऐलान, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू

देश भर में OMICRON के बढ़ते खतरे के बीच मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाईट कर्फ्यू की घोषणा की l

उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू का ऐलान, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू

Omicron-uttar-pradesh-news-in-hindi night-curfew-from-11-pm-to-5-am up-corona-updates

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू का ऐलान, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू l 

देश भर में OMICRON के बढ़ते खतरे के बीच मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाईट कर्फ्यू की घोषणा की l 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा :- प्रिय प्रदेशवासियों, देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन,

रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

Omicron से देश भर में दहशत, कोरोना का फिर बढ़ रहा ख़तरा

हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं।

गौरतलब है कि Omicron से देश भर में दहशत का माहौल है, कोरोना का फिर बढ़ रहा ख़तरा l 

देश भर के कई राज्य आ रहे है कोरोना के नए वैरिएंट की चपेट में, दिल्ली, मुंबई,पूना, तमिलनाडु सहित कई राज्यl 

Omicron-uttar-pradesh-news-in-hindi night-curfew-from-11-pm-to-5-am up-corona-updates

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के नए 687 मामलें और पुणे में 304 नए मामलें सामने आये है l 

देश भर के कई राज्य आ रहे है कोरोना के नए वैरिएंट की चपेट में, दिल्ली, मुंबई,पूना, तमिलनाडु सहित कई राज्य

कुल मिलाकर महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना के नए वैरिएंट का विस्फोट हुआ है l 

अब जानते है किस राज्य ने कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच क्या-क्या कदम उठायें है l 

corona-new-variant-omicron-updates maharashtra-tamilnadu-corona-news india-covid19-blast

महाराष्ट्र :

देश के एक महत्वपूर्ण राज्य महाराष्ट्र ने कोरोना को लेकर काफी पहले से ही सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये है l

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में धारा 144 लागू हो गयी है l

कोविड/कोरोनावायरस(Coronavirus) के नए ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते केसों के कारण,

मुंबई में 16 दिनों तक के लिए धारा 144लगा दी गई(Mumbai-imposed-sec-144-for-16-days)है।

मुंबई में नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाने की प्लानिंग कर रहे है तो यह खबर आपकी उम्मीदों पर पानी फेर सकती है।

इससे पहले, 

देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट OMICRON का विस्फोट होने को हैl 

आज महाराष्ट्र और तमिलनाडु में आज कोरोना के कई नए केस सामने आये है l 

देश भर में ओमिक्रोन (Omicron variant) के 350 से भी ज्यादा मामलें सामने आये है l

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ओमीक्रोन (Omicron cases in India) देश के 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है।

Omicron-uttar-pradesh-news-in-hindi night-curfew-from-11-pm-to-5-am up-corona-updates

कोरोना से दहलेगा देश..! नए साल में कोरोना का Omicron वैरिएंट मचाएगा आतंक..!

गुरुवार को महाराष्ट्र में 23 और तमिलनाडु में 33 नए केस सामने आए। वहीं कर्नाटक में 12, गुजरात में 7 और केरल में 5 नए केस मिले हैं।

इसके साथ ही देश में इस वेरिएंट से संक्रमण के कुल मामले 355 हो चुके हैं।

Omicron-uttar-pradesh-news-in-hindi night-curfew-from-11-pm-to-5-am up-corona-updates

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 23 और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित कुल 88 मरीज हो गए हैं।

उधर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन ने बताया कि सूबे में 33 नए ओमीक्रोन केस आने के साथ इसके कुल मामले 34 हो गए हैं।

राजधानी चेन्नै में ही ओमीक्रोन के 26 ममले आए हैं। मदुरै में 4, तिरुवनमलाई में 2 और सलेम में इसका 1 मामला सामने आया है।

सुब्रमण्यन ने बताया कि हाल के दिनों में सूबे में विदेश से आए 104 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इससे पहले, 

देश में कोरोना अपने पाँव पसारते जा रहा है l भारत में फिलहाल कोरोना के रोजाना 8 हज़ार से कम मामले आ रहे हैं l 

Omicron-uttar-pradesh-news-in-hindi night-curfew-from-11-pm-to-5-am up-corona-updates

पिछले 24 घंटे में 7 हज़ार 81 नए मामले आए हैं, जबकि 264 मरीज़ों की मौत हुई हैl वहीं बीते 24 घंटों में 7 हज़ार 469 मरीज़ ठीक हुए हैं l 

फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या क़रीब 84 हज़ार है जो कि पिछले 19 महीनों में सबसे कम है l

वहीं, दूसरी ओर नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमेटी ने आकलन किया है कि

अगले साल की शुरुआत में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, और इसका पीक फरवरी महीने में होगा l

इस कमेटी की प्रमुख प्रोफ़ेसर विद्यासागर ने कहा कि ओमिक्रॉन तीसरी लहर लाएगाl

New-year-2022 omicron-threat-in-india corona-alert

लेकिन देश में बड़े पैमाने पर बढ़ी इम्युनिटी की वजह से दूसरी लहर के मुक़ाबले तीसरी लहर हल्की होगीl

साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात की बहुत कम संभावना है कि तीसरी लहर में दूसरी लहर की तुलना में रोजाना ज़्यादा केस आएंगेl

बाप रे बाप..! भारत में ऑमिक्रॉन के चलते रोज आएंगे 14 लाख केस. !

इससे पहले, 

कोरोना के नए अवतार Omicron का ख़तरा विदेश में ही नहीं देश पर भी मंडरा रहा है l

अगर हालात बिगड़ें तो देश भर में ऑमिक्रॉन से बेहद ही खतरनाक हालात हो जायेंगे l

New-year-2022 omicron-threat-in-india corona-alert

हालात इतने बदतर हो सकते है कि हर दिन करीब-करीब 14 लाख तक केस आ सकते है l हाँ सच में ll!!

Omicron का नए साल पर साया: मुंबई में 16 दिनों के लिए धारा 144,सार्वजनिक जगहों पर 31दिसंबर तक पाबंदी

यह हम नहीं कह रहे है नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीकेl पॉल ने कहा कि जिस तेजी से यह यूरोप में डेल्टा वेरिएंट पर हावी हो रहा है, वह चिताजनक है।

यह महामारी के एक नए चरण को दिखा रहा है। डॉ वीके पॉल ने आगाह करते हुए बताया कि अगर यूके की तरह भारत में भी ऑमिक्रॉन फैलता है,

तो यहां हर दिन 14 लाख संक्रमण के केस सामने आ सकते हैं। मौजूदा समय में देश में ऑमिक्रॉन के मामलों की संख्या 111 पहुंच गई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में भले ही गिरावट आ रही हो, ऑमिक्रॉन ने भारत में नई चिंताए पैदा कर दी है।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन दुनिया भर के कई देशों में अपने पांव पसार चुका है।

New-year-2022 omicron-threat-in-india corona-alert

WHO की चेतावनी- तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना का नया वैरिएंट Omicron

लेकिन जिस प्रकार यूरोप में तेजी से यह फैल रहा है उससे भारत की चिंताएं बढ़ रही हैं।

नीति आयोग के सदस्य वीकेl पॉल ने कहा कि जिस तेजी से यह यूरोप में डेल्टा वेरिएंट पर हावी हो रहा है, वह चिताजनक है।

Omicron-uttar-pradesh-news-in-hindi night-curfew-from-11-pm-to-5-am up-corona-updates

यह महामारी के एक नए चरण को दिखा रहा है। कल भारत में पिछले 24 घंटे में ऑमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक आई है।

यह एक दिन में अब तक सबसे बड़ी संख्या है।

कर्नाटक में पहला मामला सामने आने के ठीक 15 दिन बाद 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ऑमिक्रॉन के मामलों की संख्या 111 हो गई है।

महाराष्ट्र में 40 और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है।

राजस्थान में 17, कर्नाटक में 8, तेलंगाना मं 8, गुजरात में 5, केरल में 7 और आंध्र प्रदेश,

corona-new-variant-omicron-updates visfot-at-india-maharashtra-tamilnadu

चंड़ीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1 -1 ऑमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं।

शुक्रवार को ICMR के डायरेक्टर-जनरल डॉl बलराम भार्गव (Dr Balram Bhargava) ने भी देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की थी।

उन्होंने यदि जरूरी न हो यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि 5 फीसदी से अधिक कोविड संक्रमण दर वाले जिलों को कड़े उपाय करने की जरूरत है,

जब तक कि यह कम से कम दो हफ्ते के लिए 5 फीसदी से कम न हो जाए।

 

Radha Kashyap: