पूर्वाचंल एक्सप्रेस वे का PM मोदी करेंगे लोकार्पण, सपा-बीजेपी के बीच श्रेय लेने की होड़

एयर शो-लोकनृत्य-लड़ाकूविमान आदि आज उतरेंगे ExpressWay पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, 340km लंबा है यह एक्सप्रेस वे

Poorvanchal एक्सप्रेस वे का PM मोदी करेंगे लोकार्पण, सपा-बीजेपी के बीच श्रेय लेने की होड़

pm narendra modi will inaugurate Poorvanchal Expressway

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : जैस-जैसे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीति भी जोर पकड़ रही है l 

चुनावों से पहले राज्य सरकार उत्तरप्रदेश वासियों के लिए तोहफों की भरमार लेकर आई है l 

जिसके चलते उत्तर प्रदेश को कई सारे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की सौगात मिलने वाली है।

आज यानी 16 नवंबर को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। इस एक्सप्रेस वे को सपा अपना काम बता रही है l

UP में सिर्फ कांग्रेस ही लड़ रही है – प्रियंका गांधी

तो वही बीजेपी इसे मोदी-योगी के विकास का मॉडल बता रही है l 36 महीने बनकर तैयार इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास मोदी जी के हाथों हुआ था l

वही अखिलेश यादव ने इस समाजवादी एक्सप्रेस वे के नाम से प्रोजेक्ट की नींव रखने की बात कही l  

पर इन सब के बीच उम्मीद है कि 340 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के साथ पूर्वांचल की तरक्की का सफर शुरू हो जाएगा।

यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी यूपी आ रहे हैं।

 पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के साथ एक एयर शो भी होगा और लड़ाकू विमानों को भी इस एक्सप्रेस वे पर उतारा जाएगा।

क्योंकि इस एक्सप्रेस वे को इस तरीके से बनाया गया है कि यहां आम यातायात के अलावा जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान भी टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकते हैं।

pm narendra modi will inaugurate Poorvanchal Expressway

इसके उद्घाटन से दो दिन पहले वायु सेना के सी 130 हरक्यूलिस विमान को लैंड भी कराया जा चुका है।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सुल्तानपुर में इस विमान से एक्सप्रेस वे पर लैंड करेंगे।

इसके बाद इंडियन एयरफोर्स के विमानों का वहां एयर शो होगा। फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे।

एक्सप्रेस वे नौ जिलों से गुजरेगा और राज्य की राजधानी लखनऊ को मऊ, आजमगढ़, बाराबंकी सहित पूर्वी जिलों से प्रयागराज और वाराणसी के प्रमुख शहरों से जोड़ेगा।

एक्सप्रेस वे के दोनों ओर आठ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाएंगे जिससे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा।

pm narendra modi will inaugurate Poorvanchal Expressway

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों से जुड़ने से पूर्वांचल के शहरों के उत्पादों को बाजार मिल सकेगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में करीब 22 हजार 495 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

इस एक्सप्रेस वे के आने के बाद लखनऊ और गाजीपुर के बीच यात्रा में लगने वाला समय 6 घंटे से कम होकर साढ़े 3 घंटे हो जाएगा।

ये एक 6 लेन का एक्सप्रेस वे होगा जिसे बाद में बढ़ाकर आठ लेन किया जा सकता है।

फिलहाल इस एक्सप्रेस वे को चुनावी चश्मे से देखा जा रहा है लेकिन पूर्वांचल के लोगों को इसका लंबे समय से इंतजार था।

https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/hindi-jokes/pati-patni-jokes-husband-wife-jokes/
Radha Kashyap: