PMC बैंक और सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का अजीब कनेक्शन

PMC बैंक में अकाउंट होल्डर ने 1 जुलाई को आत्महत्या कर ली

Share

pmc-bank customer-commits-suicide like sushant-singh-rajput
मुंबई, (समयधारा) : देश में कोरोना का कहर जारी है l ऐसे में देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है l 
इस वजह से कई लोग मानसिक तनाव से ग्रसित है l कई लोगों के कारोबार ठप्प हो चूके है l 
लॉकडाउन के चलते  कई लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना हुआ है l
ऐसे में तनाव से ग्रस्त लोग आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने से भी नहीं हिचक रहे है l
सुशांत सिंह राजपूत जैसे मशहूर फ़िल्मी हस्ती के आत्महत्या करने से पूरा देश अचंभित रह गया l
अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) व PMC बैंक के खाताधारक के बीच एक अजीब संयोग सामने आया है l 
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पुलिस ने दी यह महत्वपूर्ण जानकारी 
मुंबई के मुलुंड (Mulund) इलाके में रहने वाली रचना सेठ जिसका PMC बैंक में अकाउंट था, उसने 1 जुलाई को आत्महत्या कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 45 साल बताई जा रही है।
उसके परिवार ने दावा किया है कि PMC बैंक घोटाले में पैसे गंवाने के बाद काफी तनाव में थी।
और बाद में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद हालात और बिगड़ गए।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से काफी सदमा लगा है। pmc-bank customer-commits-suicide like sushant-singh-rajput
Fact Check: जानें क्या वाकई सुशांत सिंह राजपूत ने मरने से पहले किए थे ट्वीट? 
रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत के समय महिला घर पर अकेली थी। उसके पति विशाल से सेठ ने इस बात की जानकारी दी।
पीएमसी घोटाला सामने आने के बाद वो काफी गंभीर हालत में पहुंच गई।
पिछले एक महीने में स्थिति और बिगड़ गई खास तौर से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद। 
Shocking! आत्महत्या से पहले सुशांत ने ट्विटर पर वजह बता, डिलीट कर दिए थे ट्वीट
सुशांत सिंह राजपूत के घर गई एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे,रो-रो बुरा हाल, देखें Video
pmc-bank customer-commits-suicide like sushant-singh-rajput

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।