Republic-Day-Parade-rehearsal-traffic-advisory-release
नई दिल्ली:इस वर्ष 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस परेड(Republic-Day-2022)की रिहर्सल अब शुरु होने को है।
शनिवार को दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर(Republic-Day-Parade-rehearsal-traffic-advisory-release) दी।
जिसके अनुसार,17 जनवरी से 21 जनवरी तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजपथ-रफी मार्ग,
राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर आवाजाही बंद रहेगी।
विजय चौक से इंडिया गेट मार्ग भी यातायात के लिए बंद रहेगा।
राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड(Republic Day)रिहर्सल(Republic-Day-Parade-rehearsal-traffic-advisory-release)की सुविधा के लिए 17, 18, 20 और 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मानसिंह रोड और राजपथ-सी-हेक्सागन पर यातायात प्रतिबंध लगाया जाएगा।
बीते वर्ष की तरह गणतंत्र दिवस परेड का रूट छोटा होगा
गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक परेड का रूट पिछले साल की तरह छोटा होगा। मार्चिंग दल लाल किले(Red Fort) के बजाय इंडिया गेट सी-हेक्सागोन पर समाप्त होगा।
सेंट्रल विस्टा(Central Vista)के तहत पुनर्विकास किया गया राजपथ परेड में भाग लेने वाले दल के पूर्वाभ्यास के लिए विजय चौक और इंडिया गेट के बीच खोला गया है।
कम रखी जाएंगी बैठने की व्यवस्था
देश में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कोरोना की तीसरी लहर(Corona third wave) अपने चरम को छूने की रिपोर्ट है।
इसका हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि बैठने की व्यवस्था को और कम किया जा सकता है, क्योंकि 1 लाख की बैठने की क्षमता के बावजूद परेड में 25,000 आगंतुकों की अनुमति है।
गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन अब 23 जनवरी से शुरू होगा
सरकार के सूत्रों ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए गणतंत्र दिवस का जश्न(Republic Day Celebration)अब 24 जनवरी के बजाय हर साल 23 जनवरी से शुरू होगा।
गणतंत्र दिवस भारत में हर साल 26 जनवरी को देश के संविधान के लागू होने के दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
Republic-Day-Parade-rehearsal-traffic-advisory-release