आखिरकार सिद्धू बनाये गए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष

पंजाब कांग्रेस में जारी खीचतान व अमरिंदर-सिद्धू दोनों के कलह के बीच सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष

आखिरकार सिद्धू बन गए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, punjab congress news updates in hindi

Sidhu appointed as President of Punjab Congress

पंजाब (समयधारा) : राज्य की राजनीति में इस समय काफी उठापठक जारी है l

पंजाब कांग्रेस में जारी खीचतान व अमरिंदर-सिद्धू दोनों के कलह के बीच सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष l 

इसके अलावा संगत सिंह गिलजियां, सुखविंद्र सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वर्किंग अध्यक्ष बनाया गया है l

कुलजीत सिंह नागरा अभी सिक्कम, नागालैंड और त्रिपुरा के पार्टी प्रभारी थे, अब उन्हें इस जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया गया है l 

इससे पहले,  सत्ताधारी कांग्रेस में हो रही कलह ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही l

एक समय लगता है की मामला अब सुलझ ही गया l पर दूसरें ही पल मामला और पेचीदा नजर आता है l 

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कभी आलाकमान को चिठ्ठी लिखते है,

तो कभी उनकी सभी बात मानने की बात कह मामले को रफा दफा करने की कोशिश करते है l 

खबर मिली है कि CM अमरिंदर सिंह कांग्रेस की उस योजना पर सहमत हो गए हैं,

जिसके तहत नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा रहा है l 

पर उसके बाद कांग्रेस के 10 विधायकों ने आलाकमान को अमरिंदर सिंह के समर्थन में चिट्ठी लिखी l 

इस तरह से पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है l

Sidhu appointed as President of Punjab Congress

एक तरफ दिल्ली में पंजाब के सांसदों ने मीटिंग की l यह सांसद सिद्धू को अध्यक्ष बनाने के खिलाफ है l

वही दूसरी तरफ सिद्धू अपने समर्थकों के साथ पंजाब में डेरा डाले हुए है l

पंजाब विधानसभा चुनाव : सिद्धू के तीखे ट्वीट से कांग्रेस में मची खलबली

हालांकि, उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं l  बता दें, कांग्रेस से पंजाब प्रभारी हरीश रावत शनिवार को कैप्टन अमरिंद्र सिंह से मिलने चंडीगढ़ गए थे,

इसके बाद ही मुख्यंत्री पार्टी के इस प्रस्ताव पर राजी हुई हैं l

पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए कैप्टन तैयार हो गए l

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।