Sidhu appointed as President of Punjab Congress
पंजाब (समयधारा) : राज्य की राजनीति में इस समय काफी उठापठक जारी है l
पंजाब कांग्रेस में जारी खीचतान व अमरिंदर-सिद्धू दोनों के कलह के बीच सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष l
इसके अलावा संगत सिंह गिलजियां, सुखविंद्र सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वर्किंग अध्यक्ष बनाया गया है l
कुलजीत सिंह नागरा अभी सिक्कम, नागालैंड और त्रिपुरा के पार्टी प्रभारी थे, अब उन्हें इस जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया गया है l
इससे पहले, सत्ताधारी कांग्रेस में हो रही कलह ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही l
एक समय लगता है की मामला अब सुलझ ही गया l पर दूसरें ही पल मामला और पेचीदा नजर आता है l
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कभी आलाकमान को चिठ्ठी लिखते है,
तो कभी उनकी सभी बात मानने की बात कह मामले को रफा दफा करने की कोशिश करते है l
खबर मिली है कि CM अमरिंदर सिंह कांग्रेस की उस योजना पर सहमत हो गए हैं,
जिसके तहत नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा रहा है l
पर उसके बाद कांग्रेस के 10 विधायकों ने आलाकमान को अमरिंदर सिंह के समर्थन में चिट्ठी लिखी l
इस तरह से पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है l
Sidhu appointed as President of Punjab Congress
एक तरफ दिल्ली में पंजाब के सांसदों ने मीटिंग की l यह सांसद सिद्धू को अध्यक्ष बनाने के खिलाफ है l
वही दूसरी तरफ सिद्धू अपने समर्थकों के साथ पंजाब में डेरा डाले हुए है l
पंजाब विधानसभा चुनाव : सिद्धू के तीखे ट्वीट से कांग्रेस में मची खलबली
हालांकि, उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं l बता दें, कांग्रेस से पंजाब प्रभारी हरीश रावत शनिवार को कैप्टन अमरिंद्र सिंह से मिलने चंडीगढ़ गए थे,
इसके बाद ही मुख्यंत्री पार्टी के इस प्रस्ताव पर राजी हुई हैं l
पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए कैप्टन तैयार हो गए l