सुखजिंदर रंधावा होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, हाईकमान की हाँ का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का नाम पंजाब कांग्रेस ने फाइनल किया है.

सुखजिंदर रंधावा होंगे पंजाब के नए मुखुमंत्री, हाईकमान की हाँ का इंतजार, punjab

Sukhjinder Randhawa will be the new Chief Minister of Punjab

नई दिल्ली/पंजाब (समयधारा) : सुखजिंदर रंधावा होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री l

चंडीगढ़ में एक कांग्रेस विधायक प्रीतम कोटभाई ने कहा सभी विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान के सामने सुखजिंदर रंधावा को सीएम के लिए नामित किया है,

वह ही  सीएम बनेंगे 

वही पंजाब की सियासत में पिछले कुछ महीनों से घमासान जारी है।

इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद

नए मुख्यमंत्री को लेकर सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का नाम पंजाब कांग्रेस ने फाइनल किया है।

इस नाम पर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी का इंतजार है। Sukhjinder Randhawa will be the new Chief Minister of Punjab

कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधवा ने आज पंजाब के सीएम के रूप में शपथ लेने पर कहा मेरा नहीं, पता नहीं कौन है लेकिन यह पक्का होगा l 

Sukhjinder Randhawa will be the new Chief Minister of Punjab

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में अंबिका सोनी के साथ राहुल गांधी के आवास पर बैठक चल रही है।

शनिवार को अचानक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया।

अब कांग्रेस आलाकमान नए सीएम को लेकर मंथन कर रहा है।

कांग्रेस आलाकमान पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को पंजाब का सीएम बनाने पर विचार कर रहा था।

लेकिन सूत्रों से खबर मिली है कि अंबिका सोनी ने इस ऑफर से इनकार कर दिया है। यानी कि सीएम बनने का ऑफर अंबिका सोनी ठुकरा दिया।

सूत्रों से खबर मिल रही है कि अब कांग्रेस आलाकमान दो बड़े सिख चहेरों पर विचार कर रहा है।

ये दोनों सिख चहरे पंजाब के हैं। अगले दो से तीन घंटों में नए सीएम का नाम तय हो सकता है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं

एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे।

इससे पहले,

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक टल गई है। अब पंजाब के सीएम की घोषणा दिल्ली से की जाएगी।

कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नामों पर मंथन किया जा रहा है।

चंडीगढ़ पहुंचे कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कहा- अब सब कुछ कांग्रेस हाई कमांड के निर्णय पर निर्भर करता है।

कल हुई विधायक दल की बैठक में मैन्डेट दिया जा चुका था। अब फिर से CLP की बैठक का कोई मतलब नहीं है।

Radha Kashyap: