breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

बाजार में निवशकों की रही बल्ले-बल्ले, साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार तेजी

सेंसेक्स 929 अंक निफ्टी 272 अंक बैंकनिफ्टी 940 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

share-bazar-uper-chadhkar-band-hua niftybank-sensex-nifty-uper-band

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा l

सेंसेक्स 929 अंक निफ्टी 272 अंक बैंकनिफ्टी 940 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,244.82 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की हासिल करने में कामयाब रहा।

बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार ने नए वर्ष को जोरदार सलामी दी l 

जिसके चलते सेसेंक्स आज 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में मेटल, फाइनेशिंयल, रियल्टी औऱ ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ।

वहीं ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत हासिल करने में कामयाब रहा है। वहीं निफ्टी फाइनेशिंयल इंडेक्स 2.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

इससे पहले, 

सेंसेक्स 580 अंक निफ्टी 167 अंक बैंकनिफ्टी 449 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (11.26am)

2022 के पहले ट्रेडिंग सेशन में भारतीय बाजार की शुरुआत पॉजिटीव नोट के साथ हुई है।

share-bazar-uper-chadhkar-band-hua niftybank-sensex-nifty-uper-band

सेसेंक्स 335.78 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 58,589.60 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17,443.50 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 33वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं l प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है।

share-bazar-uper-chadhkar-band-hua niftybank-sensex-nifty-uper-band

सेसेंक्स 37.10 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58290.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 29.50 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 17324.50 के स्तर पर नजर आ रहा है l 
नए साल के पहले कारोबारी सत्र पर ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है।
SGX NIFTY पर मामूली दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन DOW FUTURES में 170 अंकों का उछाल दिखा है।
एशिया में आजजापान का बाजार बंद है। ऐसे में ग्लोबल बाजार से मिल रहें संकेतों को देखते हुए यह कह सकते है
कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रह सकती है l 

लगातार 2 हफ्तों तक दायरे में कारोबार करने के बाद 2021 में आखिरी दिन दलाल स्ट्रीट की लगाम बुल्स के हाथों में आती दिखी

और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार 31 दिसंबर को 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बाजार ने जनवरी सीरीज की शुरुआत मजबूती के साथ की। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें और तेजी आती गई।

चौतरफा खरीदारी के दम पर कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ।

1st January 2022 rules change:आज 1 जनवरी से महंगा हुआ ATM कैश निकालना,ऑनलाइन फूड,फुटवियर की खरीद,जानें नए नियम

share-bazar-uper-chadhkar-band-hua niftybank-sensex-nifty-uper-band

31 दिसंबर को सेसेंक्स 459.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 17,354.05 के स्तर पर बंद हुआ।

31 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेसेंक्स 1,129.51 अंक यानी 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 50 350.25 अंक यानी 2 फीसदी की बढ़त के साथ 17,354 के स्तर पर बंद हुआ है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button