राज्यों की खबरें

तेलंगाना विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की धमाकेदार वापसी

Telangana Exit-Poll-2023 कांग्रेस की एकतरफा जीत की भविष्यवाणी

Share

Telangana Exit-Poll-2023 Live-Updates-In-Hindi ExitPoll-Highlights

तेलंगाना/ नयी दिल्ली (समयधारा) : ज्यादातर एग्जिट पोल में तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है। राजस्थान एग्जिट पोल , मध्यप्रदेश के एग्जिट पोल, छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल के बाद बात करते है तेलंगाना एग्जिट पोल की : 

  • इंडिया टीवी-सीएनएक्स’ के एग्जिट पोल के अनुसार 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 63-79 सीट हासिल करके सरकार बना सकती है। भारत राष्ट्र समति को 31-47, एआईएमआईएम को 5-7 और भाजपा को 2-4 सीटें मिल सकती हैं।
  • टीवी9-पोलस्ट्रेट’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि कांग्रेस को 49-59 सीटें और बीआरएस को 48 से 58 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा को पांच से 10 तो एआईएमआईएम को 6 से आठ सीटें मिल सकती हैं।
  • रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज’ के अनुसार, तेलंगाना में कांग्रेस 58 से 68 सीटें हासिल करके सरकार बना सकती है तो बीआरएस को 46 से 56 सीटें हासिल हो सकती हैं। भाजपा को चार से नौ और एआईएमआईएम को छह से आठ सीटें मिल सकती हैं।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

चैनल/एजेंसी बीआरएस बीजेपी+ कांग्रेस+ AIMIM
इंडिया टीवी सीएनएक्स 31-47 2-4 63-79 5-7
इंडिया टुडे- माई एक्सिस 48-58 5-10 49-56 अन्‍य 6-8
टुडेज चाणक्‍य 33 ± 9 7 ± 5 71 ± 9 अन्‍य 8 ± 3
जन की बात 46-56 4-9 58-68 5-7

Telangana Exit-Poll-2023 Live-Updates-In-Hindi ExitPoll-Highlights

Radha Kashyap