breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार ने तेजी की लगाई हैट्रिक, सेंसेक्स 606 निफ्टी 173 अंक ऊपर बंद

आज के कारोबार में HDFC, HINDALCO, ADANI PORTS, GAIL, आदि शेयरों में तेजी दर्ज की गयी, वही AXIS BANK, ASIAN PAINTS, HUL, DR REDDY'S LAB, BRITANNIA आदि शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी

stock-market-close-up sensex-606-nifty-173-point-up
मुंबई : सेंसेक्स करीब 606 अंक और निफ्टी 173 अंक की मजबूती के साथ बंद हुए है।
वही बैंकनिफ्टी में भी 419 अंको की तेजी दर्ज की गयी l 
आज के कारोबार में HDFC, HINDALCO, ADANI PORTS, GAIL, आदि शेयरों में तेजी दर्ज की गयी है l
वही AXIS BANK, ASIAN PAINTS, HUL, DR REDDY’S LAB, BRITANNIA आदि शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है l 
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही ।
कारोबार के अंत में  बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 605.64 अंक यानि 1.89 फीसदी की तेजी के साथ 32,720.16 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 172.45 अंक यानि 1.84 फीसदी की तेजी के साथ 9,553.35 के के स्तर पर बंद हुआ है। 
बीएसई का मिड कैप इंडेक्स और स्मॉल कैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए है।
stock-market-close-up sensex-606-nifty-173-point-up
वहीं तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी हावी रही। बीएसई का ऑयल  एंड गैस इंडेक्स 1.43 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है।
आज के कारोबार में निफ्टी के फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स का छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है।
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.50 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी,
मेटल इंडेक्स 3.47 फीसदी, आईटी इंडेक्स 2.22 फीसदी,
ऑटो इंडेक्स 1.77 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स करीब 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। 
इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में आज भी तेजी का माहौल है l
सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 88 अंक बैंकनिफ्टी 10अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा हैl 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो फेड के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों में कमजोरी दिख रही है।
कल के कारोबार में नैस्डैक 1.5 फीसदी  गिरकर तो DOW लाल निशान में बंद हुआ था। टेक शेयरों पर ज्यादा
दबाव देखने को मिला था।
stock-market-close-up sensex-606-nifty-173-point-up

सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 88 अंक बैंकनिफ्टी 10 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है (10.30am)
सेंसेक्स 316 अंक निफ्टी 88 अंक बैंकनिफ्टी 10 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है (10.30am)
कल के कारोबार में S&P 500 भी लाल निशान में बंद हुआ था। आज देर रात  FOMC का फैसला आएगा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 150 अंक यानि 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 32,260 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 56 अंक यानि 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 9,435 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वही एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है l एशिया में KOSPI 0.83 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार आज बंद है।
SGX NIFTY में करीब 50 अंक यानी  0.5 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 034 फीसदी की तेजी नजर आ रही है।
ताइवान का बाजार 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 10,748.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, हैंगसेंग 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 24,718.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Market Live : देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी का माहौल
Market Live : देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी का माहौल
शंघाई कम्पोजिट भी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 2,821.04 के स्तर पर दिख रहा है। 
stock-market-close-up sensex-606-nifty-173-point-up
 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button