Delhi Metro को LG ने भी दी हरी झंडी, जानियें Metro की गाइडलाइंस

टोकन से लेकर मेट्रोकार्ड, मेट्रो का किस स्टेशन पर लगेगा ब्रेक किस पर नहीं, जानियें सभी कुछ

Unlock-4: Delhi Metro को LG ने भी दी हरी झंडी, जानियें Metro की गाइडलाइंस

unlock4 lg-gives-nod-to-restarting-of-delhi-metro know-the-metro-guidelines

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का कहर जारी है l इस बीच अनलॉक 4 शुरू हो गया है, 

और इस अनलॉक में मेट्रो को भी शुरू करने की मंजूरी मिल गई है l

इधर दिल्ली के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) अनिल बैजल (Anil Baijal) ने बुधवार को राजधानी में मेट्रो सर्विस दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की मीटिंग के दौरान अनिल बैजल ने मंजूरी दी है।

सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल भी शामिल सहित कई दूसरे अधिकारी शामिल थे।

कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से दिल्ली मेट्रो पिछले 5 महीनों से बंद है। 1 सितंबर से देश में Unlock 4 शुरू हो गया।

इसके तहत ऐलान किया गया था कि 7 सितंबर से मेट्रो भी शुरू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, अब इस पर उपराज्यपाल ने भी मुहर लगा दी है।

दिल्ली : लगभग साड़े चार महीने बाद मेट्रो हो सकती है शुरू,डेबिट-क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे सफर

दिल्ली मेट्रो में सफर अब पहले की तरह नहीं रह जाएगा। मेट्रो में सफर करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Social Distancing का खास खयाल रखना होगा। पहले की तरह भीड़-भाड़ नहीं किया जा सकता है।

पहले की तरह अब मेट्रो में सफर के लिए टोकन नहीं मिलेगा। अगर आपके पास स्मार्ट कार्ड है तभी आप अब सफर कर सकते हैं।

लॉकडाउन के बाद यह मेट्रो में सबसे बड़ा बदलाव होगा। unlock4 lg-gives-nod-to-restarting-of-delhi-metro know-the-metro-guidelines

दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन 7 सितंबर से नहीं खोले जाएंगे। शुरू में कुछ स्टेशन खुलेंगे और उसके बाद चरणबद्ध तरीके से बाकी स्टेशन खोले जाएंगे।

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने कहा था कि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

गहलोत ने कहा था, “स्टेशन में एंट्री के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग होगी। मेट्रो में भी सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा जाएगा।

कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा। सिर्फ स्मार्ट कार्ड और पेमेंट के दूसरे डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा।”

unlock4 lg-gives-nod-to-restarting-of-delhi-metro know-the-metro-guidelines

Radha Kashyap: