उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव छठे चरण में लगभग 56-57 फीसदी के आसपास मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के छठें चरण में 10 जिलों में दोपहर 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान हुआ.

यूपी विधानसभा चुनाव के छठें चरण में 10 जिलों में दोपहर 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान हुआ.

UP-Assembly-Elections-2022 sixth-phase 56-percent-voting  

लखनऊ/उत्तर प्रदेश (समयधारा) : यूपी विधानसभा के छठवें चरण का मतदान खत्म हो गया l 

छठे फेज में 10 जिलों में खबर लिखे जाने तक  53.31 फीसदी (शाम 5 बजे तक) मतदान होने की खबर है l

वही लगभग छठे चरण में कुल 56 से 58 फीसदी के बीच मतदान हो सकता है l जो 2017 के मुकाबलें करीब 2 से 3 फीसदी कम है l 

इससे पहले, यूपी विधानसभा चुनाव के छठें चरण में 10 जिलों में दोपहर 3 बजे तक 46.70 फीसदी मतदान हुआ।

अभी तक अंबेडकरनगर में 52.42 फीसदी, बलिया में 46.50 फीसदी, बलरामपुर में 42.51 फीसदी, बस्ती में 46.30 फीसदी, देवरिया में 45.37 फीसदी,

UP Assembly Elections 2022:यूपी में आज छठे चरण के लिए 57 सीटों पर वोटिंग शुरु,योगी की साख दांव पर

गोरखपुर में 46.46 फीसदी, कुशीनगर में 48.55 फीसदी, महाराजगंज में 47.59 फीसदी, संतकबीरनगर में 44.62 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 45.60 फीसदी वोटिंग हुई।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें चरण में 10 जिलों में दोपहर एक बजे तक 36.33 फीसदी वोटिंग हुई है।

अंबेडकरनगर में 40.36 फीसदी, बलिया में 36.27 फीसदी, बलरामपुर में 29.60 फीसदी, बस्ती में 37.49 फीसदी, देवरिया में 35.02 फीसदी,

गोरखपुर में 36.57 फीसदी, कुशीनगर में 39.33 फीसदी, महाराजगंज में 35.39 फीसदी, संतकबीरनगर में 34.33 फीसदी और सिद्धार्थनगर में 36.51 फीसदी वोटिंग हुई।

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की उम्मीदवारी वाले गोरखपुर सदर समेत

10 जिलों की 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान गुरूवार सुबह सात बजे से जारी। छठे चरण में सुबह 11 बजे तक 21.79% मतदान हुआ है।

UP-Assembly-Elections-2022 sixth-phase 56-percent-voting  

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक कुल 8.69 फीसदी वोटिंग हुई है।

सबसे ज्‍यादा बस्‍ती जनपद में 9.88 फीसदी वोटिंग का रिकॉर्ड किया गया।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी B. D. राम तिवारी ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है,

सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

इससे पहले, 

यूपी(Uttar Pradesh)के रण में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi’s reputation at stake)की साख दांव पर है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP-Assembly-Elections-2022)में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57सीटों पर मतदान शुरु हो गया है।खुद योगी आदित्यनाथ ने भी अपना वोट डाल दिया है।

अपनी चिर-परिचित सीट गोरखपुर से यूपी के सीएम योगीआदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे है।

आज छठे चरण में जिन दस जिलों में वोटिंग हो रही(UP-Assembly-Elections-2022 sixth-phase 56-percent-voting )है,उनमें उनमें गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर शामिल हैं।

यूपी के छठे चरण में योगी सहित कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।

इनमें उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, राज्य के कई मंत्रियों सहित 676 उम्मीदवारों की किस्मत पर आज मुहर लग जाएगी।

UP-Assembly-Elections-2022 sixth-phase 56-percent-voting  

यूपी छठे चरण के मतदान की प्रमुख बातें:UP-Assembly-Elections-2022-voting-Highlights:

गोरखपुर में सीएम योगी अपने बूथ पर 6:58 बजे पहुंचकर सात बजते ही सबसे पहले अपना वोट डाला।

 वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था।

चुनाव के पहले पांच चरणों में 2017 के चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है।

ऐसे में चुनाव आयोग ने पूरी कोशिश की है कि छठें चरण(UP sixth phase voting)में अधिक से अधिक मतदान हो।

 

UP-Assembly-Elections-2022-voting-for-sixth-phase-today 

Radha Kashyap: