Trending

BREAKING NEWS : UP ब्लॉक चुनाव के नतीजे-बीजेपी की बंपर जीत

बीजेपी व सहयोगी 650 सीटों पर आगे, योगी ने कहा "सबका साथ-सबका विकास"

UP block pramukh election voting chunav results live updates in hindi bjp bumper win sp congress etc

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुख चुनाव आज संपन्न हुए l

इन चुनावों में बीजेपी व उसके सहयोगी बंपर जीत की और अग्रसर है l

खबर लिखे जाने तक बीजेपी+ 635 सीटों पर आगे/विजयी है और आगे भी यह आंकड़ा बढ़ने वाला है l 

Amazon Prime Day Sale हो रहा है जल्द शुरू, जानिए इस बंपर सेल के महाफाडूऑफर्स

मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा अब तक जो परिणाम सामने आए हैं और जो रुझान हैं,

उसमें भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से ज़्यादा सीटों पर विजयी बन रही है।

पूरे नतीजे आने पर ये संख्या और बढ़ेगी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  

इससे पहले उन्होंने कहा हमनें सबका साथ सबका विकास के साथ काम किया जिस वजह से हम जीत की और अग्रसर है l

न्यूज़ एजेंसी ANI UP ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी l 

इससे पहले,

476  सीटों पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) के लिए वोटिंग (Voting) के बाद मतगणना जारी हैl

इससे पहले सूबे में 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए है l

UP block pramukh election voting chunav results live updates in hindi bjp bumper win sp congress etc

वोटिंग (Voting) आज सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चली l सूबे में अब तक 334 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुन लिए गए हैं l

जबकि 476 सीटों पर मतदान (Election Voting) के बाद मतगणना की जा रही हैl बीजेपी (BJP) का दावा है कि

निर्विरोध चुने गए 349 ब्लॉक प्रमुखों में से 334 ब्लॉक प्रमुख बीजेपी के हैं,

बाकी अन्य सपा (Samajwadi Party) और निर्दलीय उम्मीदवार (Independent) हैंl

UP block pramukh election voting chunav results live updates in hindi bjp bumper win sp congress etc

इससे पहले,

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के बीच यूपी के कुछ इलाकों में टकराव के मामले सामने आए थेl

मुजफ्फरनगर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी व विपक्ष कार्यकर्ताओ में नोकझोंक हो गई थी

जिसके बाद दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा कियाl हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठी लेकर खदेड़ दिया थाl

जिले के बुढ़ाना ब्लॉक के वोटिंग केंद्र पर जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ था

जिसके बाद सत्ताधारी व विपक्ष आमने सामने खड़े होकर नारेबाजी करने लगे थेl वहीं यूपी के हमीरपुर जिले से भी हंगामे की खबर आई थीl

UP block pramukh election voting chunav results live updates in hindi bjp bumper win sp congress etc

अमरोहा में भी सपा और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई थीlलेकिन नामंकन के दौरान जिस तरह की हिंसा देखने को मिली थी,

उसे देखते हुए इस बार प्रशासन द्वारा ज्यादा सख्त इंतजाम किए गए थेl उसका असर जमीन पर भी दिख रहा था

क्योंकि कही भी कोई बड़ी घटना होती नहीं दिखीl कुछ जनपदों में कैंडिडेट और उनके समर्थक आमने सामने आ गए थे

लेकिन समय रहते ही पुलिस ने सिचुएशन पर काबू पा लिया जिससे किसी तरह की अराजकता नहीं हुईl

लखीमपुर खीरी जिले में जरूर नकहा ब्लाक में जमकर  बवाल हुआ थाl एक वोट को लेकर विवाद शुरू हुआ था

और प्रत्याशी आपस में ही भिड़ लिए थेl लेकिन पुलिस ने वहां भी स्थिति को बेकाबू नहीं होने दिया और लाठी चार्च कर नियंत्रण पा लियाl

बताया गया है कि मतगणना के दिन के लिए 145 पीएसी कंपनीज और 2 कंपनी प्लेट्यू फोर्स को डिप्लॉय किया गया हैl

सख्त निर्देश थे कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए और कही भी हिंसा ना होने दी जाएl

उन निर्देशों का जमीन पर पालन होता दिखा है l  प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों  के लिए आज मतदान हुआ हैl

मतदान पूर्वान्ह 11 बजे शुरू हुआ था और दोपहर तीन बजे खत्म हुआl

अब मतगणना हो रही है और फिर परिणाम घोषित किये जाएंगेl

कल (शुक्रवार) हुए नामांकन दाखिले  में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थेl

इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द कर दिये गये थेl इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थेl

कल नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लियेl

कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया l

जिनमें बीजेपी का 334 सीटों पर जीतने का दावा हैl अब बाकी बचे 476 पदों के लिए आज मतदान होगा l

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button