breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

उत्तर प्रदेश : अस्पतालों-आईसोलेशन वार्ड में मोबाइल पर बैन, संक्रमण का हवाला

अखिलेश का तीखा वार कहा : वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है l   ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है l 

uttar-pradesh ban-on-mobiles-in-hospitals-isolation-wards

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : उत्तर प्रदेश में एक और नया कोरोना फरमान जारी हुआ l जिस पर अखिलेश यादव ने अपनी यह प्रतिक्रया दी l

जानते है पहले उनकी तीखी प्रतिक्रिया : 

अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए l

यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है l 

वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है l   

ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है l 

COVID 19 : आज 6767 रिकॉर्ड केस के साथ कोरोना मरीज हुए 1,31,868 

क्या है पूरा मामला :

दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l

योगी सरकार कोरोना को ख़त्म करने के कई तरह के तरीके निकाल रही है l अब उसने एक नया फरमान निकाला हैl  

उत्तर प्रदेश में अस्पतालों और आईसोलेशन वार्ड में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है l

uttar-pradesh ban-on-mobiles-in-hospitals-isolation-wards

रेलवे लॉकडाउन : 2600 ट्रेन-10 दिन-10 लाख लोग लक्ष्य 

इस प्रतिबंध पर सरकार ने तर्क दिया है कि मोबाइल से संक्रमण फैलता है l इस वजह से मोबाइल को प्रतिबंधित किया गया है l 

सरकार का कुछ भी तर्क हो पर विपक्ष इस पर भड़क उठा है l आपने अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया जान ली है l 

वही कई लोग इसे जरुरत से ज्यादा सख्ती कह रहे है l मोबाइल आज सबकी कमजोरी है l

खासकर आईसोलेशन वार्ड में रहने वालों के लिए तो यह एक मात्र जीने का सहारा है l ऐसे में इस पर प्रतिबंध कितने दिनों तक रहता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6000 को पार कर गयी है l

श्रमिकों प्रवासी मजदूरों के घर वापसी कोरोना संक्रमण की बड़ी वजह बन रही है l

ऐसे में योगी सरकार कोरोना पर कंट्रोल करने का हर संभव कदम उठा रही है l 

पर विपक्ष के इस तर्क में भी दम है की करना है रो सेनेटाइज करों l न की मोबाइल पर बैन लगाओं l

uttar-pradesh ban-on-mobiles-in-hospitals-isolation-wards

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button