राज्यों की खबरें

चारधाम यात्रा की कल होगी शुरुआत, कोरोना नियमों का सख्ती से करना होगा पालन

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा दी और राज्य सरकार को कोविड 19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ यात्रा शुरू करने का निर्देश दिया है

Share

uttarakhand chardham yatra 2021 will begin from 18th september know corona guidelines for pilgrims

नई दिल्ली (समयधारा): कोरोना काल के बाद एक बार फिर आम लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है l

पर तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है l इस बीच उत्तराखंड में व‍िश्‍व प्रस‍िद्ध चारधाम यात्रा 18 स‍ितंबर शनिवार से शुरू होगी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को इसका ऐलान करते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू होगी।

एक दिन पहले गुरुवार को उत्तराखंड हाई कोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटा दी

और राज्य सरकार को कोविड 19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ यात्रा शुरू करने का निर्देश दिया है।

यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटाते हुए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आर. एस. चौहान और जस्टिस आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने कहा कि

मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या जैसे प्रतिबंधों के साथ ही यात्रा संचालित होगी।

uttarakhand chardham yatra 2021 will begin from 18th september know corona guidelines for pilgrims

अदालत ने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा।

चारधाम के नाम से प्रसिद्ध उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की सीमा निर्धारित करते हुए

हाई कोर्ट ने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रतिदिन अधिकतम 800,

बदरीनाथ में 1200, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 यात्रियों की दर्शन की अनुमति दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, यात्रियों को मंदिरों के आसपास स्थित झरनों में स्नान की अनुमति नहीं होगी।

अदालत ने कहा कि चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में चारधाम यात्रा के दौरान जरुरत के अनुसार पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

चमोली में बदरीनाथ, रूद्रप्रयाग में केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर स्थित हैं।

हाई कोर्ट का यह फैसला राज्य सरकार के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

चारधाम यात्रा से लाखों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी होने के कारण राज्य सरकार पर इसे शुरू करने का चौतरफा दवाब था।

uttarakhand chardham yatra 2021 will begin from 18th september know corona guidelines for pilgrims

कोरोना महामारी हालात के कारण पैदा हुई अनिश्चितता के बीच हाई कोर्ट ने

28 जून को राज्य मंत्रिमंडल के सीमित स्तर पर चारधाम यात्रा शुरू करने के निर्णय पर रोक लगा दी थी।

मंत्रिमंडल ने चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों के निवासियों को मंदिर दर्शन की अनुमति देने का फैसला किया था।

राज्य सरकार की योजना कोविड की स्थिति सुधरने की दशा में चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से राज्य के बाहर के निवासियों के लिए भी शुरू करने की थी।

कोर्ट की इस रोक के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की थी।

हालांकि, बाद में इस याचिका को वापस लेकर सरकार ने फिर हाईकोर्ट से चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने की गुहार लगाई।

महाधिवक्ता एस. एन. बाबुलकर और मुख्य स्थाई अधिवक्ता सी. एस. रावत ने सरकार की तरफ से अदालत में पेश होते हुए कहा कि

स्थानीय लोगों की आजीविका बहाल करने के लिए यात्रा से प्रतिबंध हटाया जाना चाहिए।

Radha Kashyap