उत्तर प्रदेश चुनाव-जानियें 7 चरणों की सभी 403 सीटों पर कब-कहाँ होंगे चुनाव

जानियें Uttar Pradesh की सभी सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख सहित कब होंगे वहा मतदान और पोलिंग बूथ पर कैसे होगा स्वागत.

उत्तर प्रदेश चुनाव-जानियें 7 चरणों की सभी 403 सीटों पर कब-कहाँ होंगे चुनाव

UttarPradesh-assembly-elections Know-upelection-schedule-in-hindi check-all-7-phases-seat-wise-chunav-dates

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया l 

यहाँ चुनाव आयोग (Election Commission ) ने 7 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है l

यह चुनाव 10 फरवरी से शुरू होंगे और 7 मार्च को आखरी चरण का मतदान होगा l

वही परिणाम यानी मतगणना 10 मार्च को होंगी l 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरण में होंगे।

चलियें बताते है प्रत्येक चरण में कब कहाँ होंगे चुनाव l

5 राज्यों में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव, 10 मार्च को मतगणना

1.प्रथम चरण (First Phase-I) 

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 14 जनवरी, 21 जनवरी को लास्ट डेट नामांकन का l 

10 फरवरी को इन जगहों पर होगा मतदान : कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावाल, पुरकाजी (एससी), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, (एससी), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़ (एससी), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (एससी), खैर (एससी), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास (एससी), छाता, मांठ, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (एससी), एत्मादपुर, आगरा कैंट (अनुसूचित जाति), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (एससी), फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह

2. दूसरा चरण (Second Phase-II) (UttarPradesh-assembly-elections Know-upelection-schedule-in-hindi check-all-7-phases-seat-wise-chunav-dates)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 18 जनवरी, 25 जनवरी को लास्ट डेट नामांकन का l 

14 फरवरी को इन जगहों पर होगा मतदान : बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन (एससी), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (एससी), बरहापुरी, धामपुर, नेहतौर (एससी), बिजनौर, चांदपुरी, नूरपुर, कंठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकि, बिलारी, चंदौसी (एससी), अस्मोलिक, संभली, सुआरी, चमरौ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (एससी), धनौरा (एससी), नौगवां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौरी, बिसौली (एससी), सहसावन, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेरी, मीरगंज, भोजीपुर, नवाबगंज, फरीदपुर (एससी), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, ओंला, कटरा, जलालाबाद, तिलहरो, पवयन (एससी), शाहजहांपुर, दादरौली

3. तृतीय चरण (Third Phase – III)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 24 जनवरी, 31 जनवरी को लास्ट डेट नामांकन का l 

20 फरवरी को इन जगहों पर होगा मतदान : हाथरस (एससी), सादाबाद, सिकंदराराऊ, टूंडला (एससी), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर (एससी), मैनपुरी, भोनगांव, किशनी (एससी), करहली, कायमगंज (एससी), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (एससी), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (एससी), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (एससी), रसूलाबाद (एससी), अकबरपुर-रानिया, सिकंदर, भोगनीपुर, बिल्हौर (एससी), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, शीशमऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, महाराजपुर, घाटमपुर (एससी), माधौगढ़, कालपी, उरई (एससी), बबीना, झांसी नगर, मौरानीपुर (एससी), गरौठा, ललितपुर, मेहरोनी (एससी), हमीरपुर, रथ (एससी), महोबा, चरखारी

4. चौथा चरण (Fourth Phase – IV)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 27 जनवरी, 3 फरवरी को लास्ट डेट नामांकन का l (UttarPradesh-assembly-elections Know-upelection-schedule-in-hindi check-all-7-phases-seat-wise-chunav-dates)

23 फरवरी को इन जगहों पर होगा मतदान : पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (एससी), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्री नगर (एससी), धौरहरा, लखीमपुर, कस्त (एससी), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (एससी), लहरपुर, बिस्वाणि, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली (एससी), मिश्रिख (एससी), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (एससी), संड (एससी), बिलग्राम-मल्लांवान, बालमऊ (एससी), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (एससी), मोहान (एससी), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद (एससी), बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज (एससी), बछरावां (एससी), हरचंदपुर, रायबरेली, सारेनीक, ऊंचाहार, तिन्दवारी, बबेरू, नारायणी (एससी), बांदा, जहानाबाद, बिन्दकि, फतेहपुर, आया शाह, हुसैनगंज, खागा (एससी)

5. पांचवा चरण (Fifth Phase – V)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 31 जनवरी, 7 फरवरी को लास्ट डेट नामांकन का l 

27 फरवरी को इन जगहों पर होगा मतदान : तिलोई, सलोन (एससी), जगदीशपुर (एससी), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुरी, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (एससी), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खासी, बाबागंज (एससी), कुण्ड, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (एससी), चैल, फाफामऊ, सोरांव (एससी), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, कराछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (एससी), कोरांव (एससी), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (एससी), दरियाबाद, रुदौलीक, हैदरगढ़ (एससी), मिल्कीपुर (एससी), बीकापुरी, अयोध्या, गोशैनगंज, बल्हा (एससी), नानपर, मतेरा, महासी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिंग, श्रावस्ती, महनौं, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (एससी), गौर

6. छठां चरण (Sixth Phase – VI)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 4 फरवरी, 11 फरवरी को लास्ट डेट नामांकन का l 

3 मार्च को इन जगहों पर होगा मतदान : कटेहरी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इतवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (एससी), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (एससी), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिल्‍लूपार, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (एससी), बरहज, बेलथरा रोड (एससी), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह, बैरिया

7. सातवाँ चरण (Sevanth Phase-VII) (UttarPradesh-assembly-elections Know-upelection-schedule-in-hindi check-all-7-phases-seat-wise-chunav-dates)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 7 फरवरी,15 फरवरी को लास्ट डेट नामांकन का l 

7 मार्च को इन जगहों पर होगा मतदान : अतरौलिया, गोपालपुर, सागरी, मुबारकपुरी, आजमगढ़, निज़ामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (एससी), मेहनगर (एससी), मधुबनी, घोसी, मुहम्मदाबाद- गोहना (एससी), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुंगड़ा बादशाहपुर, मछलीशहर (एससी), मरियाहु, जाफराबाद, केराकाट (एससी), जखानियन (एससी), सैदपुर (एससी), गाजीपुर, जंगीपुर, ज़हूराबाद, मोहम्मदाबाद, ज़मानिया, मुगलसराय, सकलडीह, सैयदराजा, चकिया (एससी), पिंडरा, अजगरा (एससी), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी छावनी, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई (एससी), छनबे (एससी), मिर्जापुर, मझवानी, चुनारी, मरिहान, घोरावाली, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (एसटी), दुद्धी (एसटी)

UttarPradesh-assembly-elections Know-upelection-schedule-in-hindi check-all-7-phases-seat-wise-chunav-dates

इससे पहले, 15 जनवरी तक रोड शो पदयात्रा पर रोक, 10 फरवरी से होंगे चुनाव शुरू, 7 मार्च तक चलेंगे चुनाव l

वही पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी l 

यूपी में 10 फरवरी को पहले फेज का चुनाव, नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 14 जनवरी, 21 जनवरी को लास्ट डेट नामांकन का l 

यूपी में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 22 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

सभी राज्यों में चुनाव कुल 7 चरणों में होंगे l

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को सिंगल फेज में वोटिंग,

मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे l 

सोशल मीडिया पोस्टों पर कड़ी नजर रहेगी। हेट स्पीच को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले, (UttarPradesh-assembly-elections Know-upelection-schedule-in-hindi check-all-7-phases-seat-wise-chunav-dates)

देश भर में कोरोना का कहर जारी है l ऐसे में 5 राज्यों के चुनाव सर पर है l

आज चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया l

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव होने है l

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र आयोग ने अन्य अधिकारियों के साथ विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया l 

पहले जानते है उनकी कही गयी मुख्य बातें l 

  • कुल 690 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव,
  • यूपी की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर होंगे चुनाव।
  • इन चुनावों में 18 करोड़ से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगेl
  • इस बार 18.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।24.9 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगेl
  • हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पोलिंग स्टेशन ऐसा होगा जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी। सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगीl
  • कुल 1620 पोलिंग स्टेशनों का संचालन पूरी तरह से महिला स्टाफ के हाथों में रहेगा, सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही होंगी l
  • UttarPradesh-assembly-elections Know-upelection-schedule-in-hindi check-all-7-phases-seat-wise-chunav-dates
  • कुल 18.34 करोड़ वोटर जिनमें 8.5 करोड़ से ज्यादा महिलाएं हैं, अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे l
  • पार्टियों को उम्मीदवारों के चयन से 48 घंटे पहले ये जानकारी अपलोड करनी होगी कि कैंडिडेट के खिलाफ कितने आपराधिक मामले लंबित हैं, ये भी बताना होगा कि उसे उम्मीदवार के तौर पर क्यों चुना गया है l
  • कुल 900 पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखेंगे, जरूरी होने पर स्पेशल ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे l
  • मनी पावर और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर आयोग की नीति जीरो टॉलरेंस की है l

चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को ऑनलाइन नॉमिनेशन का भी विकल्प मिलेगा l

  • चुनाव आयोग पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था करेगा
  • सिविल सर्विस के अधिकारी सेंट्रल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात रहेंगे। जरूरी हुआ तो स्पेशल ऑब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे l
  • चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव के लिए डिजिटल तकनीक अपनाने का ऐलान किया, सी विजिल ऐप पर किसी भी तरह के चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकेगी।
  • breaking-news 5-rajyo-me-10-faravari-se-7-march-tak 7-charno-me-chunav 10-march-ko-natije
  • हम चाहते हैं कि वोटर अपने मताधिकार को लेकर जागरूक हों, इसलिए हमने वोटरों तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे, वोटरों को एक छोटी सी वोटर गाइड मुहैया कराई जाएगी।
  • कम वोटिंग प्रतिशत वाले पोलिंग बूथ पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें l

इससे पहले, 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तैयारी शुरू हो चुकी है।

403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए ये चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरण में होंगे।

17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है।

17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे।

इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

UttarPradesh-assembly-elections Know-upelection-schedule-in-hindi check-all-7-phases-seat-wise-chunav-dates

इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा।

चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।

वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका।

इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party) 19 सीटों पर सिमट गई।

इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है।

भाजपा योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।

समयधारा डेस्क: