राज्यों की खबरें

Delhi हुआ पानी-पानी फिर भी इन इलाकों में 20 सितंबर तक गायब रहेगा पानी, देखें लिस्ट

बारिश के कारण पानी की कमी का भी सामना करना पड़ेगा कई दिल्लीवासियों को

Share

water supply in delhi several areas to be affected till 20 september

नई दिल्ली (समयधारा): एक तरफ दिल्ली में बारिश ने 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ा l

तो दूसरी तरफ इसी बारिश के कारण पानी की कमी का भी सामना करना पड़ेगा कई दिल्लीवासियों को l   

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने बुधवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के निवासियों को 20 सितंबर तक पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा।

DJB के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण,

दिल्ली में भारी बारिश ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड,पानी में डूबा एयरपोर्ट,देखें Video

दिचाओं कलां भूमिगत जलाशय (Dichaon Kalan underground reservoir) में व्यवधान के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में कहा कि मरम्मत पूरा होने तक अस्थायी रूप से 20 सितंबर तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध नहीं होगा।

तब तक यहां के निवासियों को टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

दिल्ली में बिल्डिंग ढहने से 2 बच्चों की दर्दनाक मौत

पानी के टैंकर बुक करने के लिए दिल्लीवासियों के लिए नंबर जारी किया गया है।

पानी के टैंकर बुक करने के लिए दक्षिण पश्चिम दिल्ली निवासी टोल फ्री नंबर 18001217744 और 8527995818 पर कॉल कर सकते हैं।

water supply in delhi several areas to be affected till 20 september

प्रभावित क्षेत्रों में गोपाल नगर, लोकेश पार्क, दिचाओं गांव, मित्रांव गांव, कैर गांव, सुरखपुर, शिव एन्क्लेव,

हीरा पार्क, नजफगढ़ पार्क, निर्मल विहार, गुप्ता मार्केट, अग्रवाल कॉलोनी, एकता विहार,

त्योहारों में खूनी खेल की थी योजना,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक ट्रेंड 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार

गोपाल नगर कॉलोनियों का ग्रुप, कृष्णा विहार और श्री कृष्ण कॉलोनी शामिल हैं।

इसके अलावा आराधना एन्क्लेव, बाबा हरिदास नगर, बाबा हरिदास कॉलोनी, सैनिक एन्क्लेव, नवीन पैलेस,

विनोभा एन्क्लेव एंड एक्सटेंशन, सूर्य कुंज और सरस्वती कुंज, झरोदा गांव, महेश गार्डन,

जनता विहार, एक्सटेंशन और सत्यम पुरम में भी पानी सप्लाई प्रभावित होगी।

Radha Kashyap