सुप्रीम कोर्ट ने आर्य समाज के विवाह प्रमाणपत्र को कानूनी मान्यता देने से इंकार किया

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आर्य समाज विवाह प्रमाणपत्र को अवैध करार दिया है।

Kolkata-Doctor-Rape-Murder Supreme-Court-Hearing Live-News-Updates-In-Hindi

Supreme-Court-denied-Arya-Samajs-marriage-certificate-legal-recognition

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आर्य समाज विवाह प्रमाणपत्र को अवैध करार दिया है। 

आर्य समाज(Arya Samaj)की ओर से जारी विवाह प्रमाणपत्र (Marriage Certificate) को सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी मान्यता देने से इंकार(Supreme Court) कर दिया(Supreme-Court-denied-Arya-Samajs-marriage-certificate-legal-recognition)है।

यह फैसला एक केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिया।

जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि आर्य समाज का काम विवाह प्रमाणपत्र जारी करना नहीं(Supreme-Court-denied-Arya-Samajs-marriage-certificate-legal-recognition)है।

विवाह प्रमाणपत्र जारी करने का ये काम तो सक्षम प्राधिकरण ही करते हैं। कोर्ट के सामने असली प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाए।

दरअसल,यह मामला एक लव मैरिज से जुड़ा है। जिसमें लड़की के घरवालों ने नाबालिग बताते हुए अपनी लड़की के अपहरण और रेप की एफआईआर दर्ज करा रखी है।

जबकि युवक का कहना था कि लड़की बालिग है। उसने अपनी मर्जी और अधिकार से विवाह का फैसला किया है. आर्य समाज मंदिर में विवाह हुआ है।

युवक ने मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से जारी विवाह प्रमाण पत्र (Arya-Samajs-marriage-certificate)भी कोर्ट में पेश किया।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे मानने से इंकार कर दिया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)ने अप्रैल में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने को हामी भर दी थी।

तब जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस हृषिकेश रॉय की बेंच ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी।

हाईकोर्ट ने आर्य प्रतिनिधि सभा से स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 की धाराओं 5, 6, 7 और 8 प्रावधानों को अपनी गाइड लाइन में एक महीने के भीतर शामिल करने को कहा था।

 

 

Supreme-Court-denied-Arya-Samajs-marriage-certificate-legal-recognition

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।