breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

कोरोना का असर : चाइना के बैंक ने HDFC के 1.75 करोड़ शेयर खरीदें

गले 2 साल में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना(PBOC) की दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों में हिस्सा खरीदने की योजना है

Corona-Effect PBOC-buy-17500000-Crore-shares-of HDFC
नई दिल्ली (समयधारा) : पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस से शेयर बाजारों में हाहाकार मचा है l
कई बड़ी कंपनीयों के मार्केट कैपिटल में बड़ी गिरावट देखने को मिली l 
इस बीच कई कंपनियों ने अपने शेयर बायबेक(SHARE BUYBACK) किये हैl 
भारत में भी कई बड़ी कंपनियों के शेयर के दामों में 20 से 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई थी l
अगर बात करें  RELIANCE, SBI, TCS, ONGC, BPCL, HPCL, HDFC, HDFCBANK, ICICI BANK, AXIS BANK, AIRTEL,
INFRATEL, YES BANK, आदि कई बड़ी कंपनियों के शेयर के दाम इनके उच्च स्तर से लगभग 20 से 60 प्रतिशत तक गिर गए थेl 
Easter : जानियें आखिर Good Friday जे बाद Sunday को ही क्यों मनाया जाता है ईस्टर
Corona-Effect PBOC-buy-17500000-Crore-shares-of HDFC
इस मौके का फायदा उठाते हुए कई बड़े निवेशकों,कंपनियों और बैंकों ने अपने पोर्टफोलियो (PORTFOLIO) में अच्छी-अच्छी कंपनीयों के शेयर ख़रीदे है l
इन्ही में से एक चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने HDFC में एक फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है।
पिछले हफ्ते एक्सेचेंज को दी जानकारी में HDFC ने बताया कि PBOC ने कंपनी के 1.75 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
HDFC के CEO केकी मिस्त्री (Keki Mistry) ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि PBOC की पहले से ही 0.8 फीसदी हिस्सेदारी थी।
वहीं मार्च अब इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 1 फीसदी तक बढ़ गई है। PBOC ने 1.01 फीसदी हिस्सेदारी यानी 1.75 करोड़ शेयर खरीद लिये हैं।
कोरोना वायरस ने शेयर बाजार में तूफ़ान मचा रखा था l जिसके चलते कई अच्छी कंपनियों के शेयर में 20 से 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई थी l
फरवरी के पहले हफ्ते और मार्च के आखिरी हफ्ते बीच, HDFC के शेयर की कीमत 41 फीसदी तक गिर गए। 
यह पहला मौका नहीं है PBOC ने किसी बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।
बताना चाहेंगे कि इससे पहले साल 2014 में यूरो जोन के कर्ज संकट के समय PBOC ने  इटली की कई बड़ी कंपनियों में हिस्सा खरीदा था।
Corona-Effect PBOC-buy-17500000-Crore-shares-of HDFC
साल 2014 में पुर्तगाल, इटली, ग्रीस और स्पेन के बाजारों में काफी उथल-पुथल देखने को मिला था।
PBOC ने इटली की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी Generali और दिग्गज ऑटो कंपनी फिएट (Fiat) में 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। साथ ही PBOC ने तेल और गैस कंपनियों में भी हिस्सेदारी खरीदी थी।
वहीं साल 2007 में PBOC ने ब्रिटेन की तीसरी सबसे बड़ी गैस उत्पादक कंपनी BG Group में 0.46 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट ने रिसर्च ग्रुप OMFIF के सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि, PBOC ने घटती बॉन्ड यील्ड के चलते अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सीफाई करने के लिए इक्विटी में 1 खरब डॉलर से ज्यादा का हिस्सा खरीदा है।  
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आने वाले दिनों PBOC अपने रिजर्व का 10 फीसदी तक इक्विटी खरीदने में खर्च कर सकता है।
अगले 2 साल में PBOC की दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों में हिस्सा खरीदने की योजना है।
Corona-Effect PBOC-buy-17500000-Crore-shares-of HDFC

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button