breaking_news
Trending

कोरोना बड़ी खबर : महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, कुल 20471 केस

15,859 सक्रिय कोरोना के मामले, 652 लोगों की मौत, 3,959 लोगों की कोरोना से छुट्टी

Today Covid19 news-updates 20471-corona-case-652-death-in-india 
नई दिल्ली,(समयधारा) :  विश्व भर में दिन ब दिन कोरोनावायरस  का कहर बढ़ता ही जा रहा है l
भारत में भी Covid19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी कोई कमी नजर नहीं आ रही है l  
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20,471 पहुंच गई है।
इसमें 15,859 सक्रिय मामले हैं। 3,959 लोगों ठीक होकर घर जा चुके हैं।
कोरोना वायरस से अब तक 652 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,486 नए मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानियें राज्यों के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या और उन राज्यों में हुए मौते l 

Today Covid19-news-updates 18601-corona-case-in-india 590-death
Today Covid19-news-updates corona-case-in-india
Today Covid19 news-updates 20471-corona-case-652-death-in-india

  1. महाराष्ट्र – 5,221, मौतें – 251
  2. तमिलनाडू – 1596, मौतें – 18
  3. दिल्ली – 2156, मौतें – 47
  4. तेलंगाना – 945, मौतें – 23
  5. राजस्थान – 1801, मौतें – 25
  6. उत्तर प्रदेश – 1412, मौतें – 21
  7. आंध्रप्रदेश – 813, मौतें – 24
  8. केरल – 427, मौतें – 3
  9. मध्य प्रदेश – 1592, मौतें – 80
  10. कर्नाटक – 425, मौतें – 17
  11. गुजरात – 2272, मौतें – 95
  12. जम्मू कश्मीर – 380, मौतें – 5 
  13. हरियाणा – 254, मौतें – 3
  14. वेस्ट बंगाल – 423, मौतें – 15
  15. पंजाब – 251, मौतें – 16
  16. ओडिशा – 82, मौतें – 1
  17. बिहार – 126, मौतें – 2 
  18. उत्तराखंड – 46, मौतें – 0
  19. चंडीगढ़ – 27, मौतें – 0
  20. हिमाचल प्रदेश – 39, मौतें – 1
  21. लद्दाख – 18, मौतें – 0
  22. अंडमान निकोबार – 17, मौतें – 0 
  23. छतीसगढ़ – 36, मौतें – 0
  24. गोवा – 7, मौतें – 0
  25. पांडेचेरी – 7, मौतें – 0
  26. झारखंड – 46, मौतें – 3
  27. असम – 35, मौतें – 1 

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक महाराष्ट्र में है।
Today Covid19 news-updates 20471-corona-case-652-death-in-india

Today Covid19-updates 13835 -corona-case-in-india 452-death, दिल्ली-मुंबई-इंदौर सहित कई राज्यों में कोरोना बेलगाम, कुल मरीज हुए 13835
Today Covid19-updates corona-case-in-india
महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई के धारावी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 हो गई है।
इनमें से कई लोग क्वारंटीन में है।
राजस्थान में आज कोरोन वायरस के 133 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इनमें अजमेर में 44, जयपुर में 66, भरतपुर, दौसा और सवाई माधोपुर में एक-एक, जोधपुर में 3, कोटा में 6, नागौर में 4, टोंक में 7 मामले शामिल हैं।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 1868 हो गई है। जिसमें 27 की मौत हो गई है और 328 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देश में कई जगह इलाज कर रहे डॉक्टरों पर हमला किया गया है।
इस पर सरकार ने एक अध्यादेश जारी करके हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है।
इसमें अगर कोई डॉक्टर या किसी भी फ्रंट वॉरियर की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाता है,
तो नुकसान पहुंचाने वाले से उस सामान के मार्केट वैल्यू की दोगुनी रकम वसूली जाएगी।
डॉक्टरों या मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने का दोषी पाए जाने पर 6 महीने से लेकर 7 साल की सजा हो सकती है।
Today Covid19 news-updates 20471-corona-case-652-death-in-india
इस पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि- महामारी रोग(संशोधन) अध्यादेश,2020 COVID19 से फ्रंटलाइन पर बहादुरी से लड़ रहे
हमारे हर स्वास्थ्यकर्मी की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह हमारे पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।  उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे।
जिसमें लॉकडाउन हटाने या बढ़ाने और कोरोना वायरस पर विस्तार से चर्चा की जा सकती है। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button