अनलॉक-4 : जानियें सब कुछ स्कूल-कॉलेज से लेकर मेट्रो-सिनेमा सभी के बारें में

अनलॉक-4 (Unlock-4) : मेट्रो सर्विस जल्द शुरू हो सकती है, स्कूल और कॉलेज (Schools and Colleges) बंद, सिनेमा हॉल भी रहेंगे बंद

Share

unlock-4-from-1st-september metro-services-may-resume cinema-hall-may-close

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना वायरस के कारण पहले लॉकडाउन और अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी है l

31 अगस्त को अनलॉक3 खत्म होगा l अनलॉक 4 की शुरुआत 1 सितम्बर से होगी l

इस बार कोरोना वायरस के कारण करीब 5 महीने से अधिक समय से बंद मेट्रो सर्विस (Metro Rail Services) को जल्द ही शुरू किया जा सकता है।

सूत्रों व मीडिया में  आई  खबरों के अनुसार अनलॉक- 4 (Unlock-4) में मेट्रो खोले जाने की अनुमति दी जा सकती है।

हालांकि स्कूल और कॉलेज (Schools and Colleges) अभी बंद ही रहेंगे।

इसके अलावा सिनेमा हॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बंदिशें जारी रहेंगी।

मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर निर्भर रहेगा।

unlock-4-from-1st-september metro-services-may-resume cinema-hall-may-close

केंद्र सरकार इसके लिए जल्द ही दिशानिर्देश जारी करेगी। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली मेट्रो सर्विस फिलहाल ठप है।

PTI के मुताबिक, सूत्रों ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं कई प्रतिबंधों के साथ 1 सितंबर से शुरू किए जाने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि मेट्रो रेल सेवाओं को अगले महीने 1 सितंबर से अनुमति दी जा सकती है।

बता दें कि मार्च के महीने में मेट्रो सेवा को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया था।

यह फैसला कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लिया गया था।

बता दें कि देश में 31 लाख से अधिक लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमिण हुए हैं।

बार संचालकों को भी अपने काउंटर पर शराब बेचने की अनुमति दी जा सकती है,

लेकिन यह इजाजत ग्राहकों द्वारा उसे घर ले जाने के लिए होगी। अब तक बार खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।

अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि तत्काल स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे, लेकिन इस पर गहन विचार-विमर्श चल रहा है कि

विश्वविद्यालय, IIT और IIM जैसे उच्च शिक्षण संस्थानों को खुलने की अनुमति दी जाए या नहीं।

unlock-4-from-1st-september metro-services-may-resume cinema-hall-may-close

एक अन्य अधिकारी का कहना है कि सिनेमाघरों को 1 सितंबर से खुलने की अनुमति देने की संभावना करीब-करीब नहीं है,

क्योंकि फिल्मकारों या सिनेमाघर मालिकों के लिए एक दूसरे से दूरी बनाकर चलने के नियम का अनुपालन करते हुए

अपना कारोबारी काम करना कमर्शियल रूप से व्यावहारिक नहीं होगा।

अनलॉक 4 के दिशानिर्देशों में केंद्र सरकार केवल प्रतिबंधित गतिविधियों का जिक्र करेगी, बाकी बहाल हो सकते हैं।

अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकारें उन अतिरिक्त गतिविधियों पर अंतिम निर्णय ले सकती हैं जिन पर अनलॉक 4 के दौरान भी पाबंदी जारी रहे।

अनलॉक 4 के गाइडलाइन (Unlock 4 guidelines) इस सप्ताह के आखिर तक जारी किए जा सकते हैं।

फिलहाल मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल, मनोरंज पार्क, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम और ऐसे अन्य स्थान प्रतिबंधित गतिविधियों के अंतर्गत हैं।

अगले महीने सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियां, खेलकूद, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य समागम पर पाबंदी बने रहने की संभावना है।

unlock-4-from-1st-september metro-services-may-resume cinema-hall-may-close

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।