breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

बिहार : बीजेपी ने की सुशिल मोदी की उपमुख्यमंत्री पद से छुट्टी,नीतीश कुमार कल 4.30pm लेंगे शपथ

तार किशोर बने बिहार विधायक दल के नेता, तार किशोर प्रसाद NDA के उपनेता भी चुने गए

nitish-will-take-charge-of-bihar for-the-seventh-time will-take-oath-tomorrow-at-430-pm

बिहार (समयधारा) :  बिहार में चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने की कवायद आज ख़त्म हो गयी l

औपचारिक तौर पर  बिहार में नई सरकार बनाने के लिए आज पटना में NDA के विधायक दल की मीटिंग हुई।

जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार को फिर से नेता चुन लिया गया। यानी फिर से उनके पास सीएम की कमान होगी।

इस बार नेता चुनने के साथ ही नीतीश कुमार लगातार चौथी बार और सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे।

उन्हें सोमवार को शाम 4.30 बजे शपथ दिलाई जाएगी।

राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह के लिए कल शाम 4.30 बजे तक का समय तय किया गया है।

वहीं, BJP नेता सुशील मोदी को विधानमंडल का नेता चुना गया है।

nitish-will-take-charge-of-bihar for-the-seventh-time will-take-oath-tomorrow-at-430-pm

BJP के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की है।

मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

नीतीश अब राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

सुशील मोदी ही इस बार बिहार के डिप्टी सीएम होंगे। कल शपथ ग्रहण होने की संभावना है।

इस बीच जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि कल कौन-कौन शपथ ग्रहण करेंगे तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर बाद तय हो जाएगा।

nitish-will-take-charge-of-bihar for-the-seventh-time will-take-oath-tomorrow-at-430-pm

इसी तरह केंद्र से आए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने भी बिहार में डिप्टी सीएम पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

पटना में राजनाथ सिंह ने कहा कि जब डिप्टी सीएम पर फैसला लिया जाएगा तो बता दिया जाएगा।

राजनाथ सिंह जब ये बयान दे रहे थे उस वक्त सुशील मोदी उनके बगल में ही खड़े थे।

पत्रकारों ने राजनाथ सिंह से कई बार पूछा लेकिन हर बार राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि जब डिप्टी सीएम तय होगा कि तो बता दिया जाएगा।

कुल मिलाकर डिप्टी सीएम के पद सस्पेंस बढ़ गया है। जबकि पहले से डिप्टी सीएम पर सुशील मोदी का नाम पहले से ही चल रहा था।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ लेंगे।

इनमें VIP और हम घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे।

nitish-will-take-charge-of-bihar for-the-seventh-time will-take-oath-tomorrow-at-430-pm

इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ लेंगे।

इनमें VIP और हम घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे।

इस बीच कटिहार से तारकिशोर प्रसाद को BJP विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं उप नेता के तौर पर रेनू देवी का नाम फाइनल हुआ है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button