Weather forecast:अभी जारी रहेगी ठंड,दिल्ली-UP सहित उत्तर भारत में बर्फीली शीतलहर का यलो अलर्ट

सोमवार को दिल्ली(Delhi weather alert)में जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ तो वहीं आज सुबह,17जनवरी मंगलवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

शीत लहर का कहर जारी...

Weather-forecast-for-Delhi-UP-north-India-cold-wave-yellow-alert-by-IMD

नई दिल्ली:देश के विभिन्न राज्य विशेषकर उत्तर भारत इस समय बर्फीली ठंड से जूझ रहा(Weather forecast India)है।

दिल्ली,उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की शीतलहर(Cold Wave)ने लोगों का जीना-मुहाल किया हुआ है और मौसम विज्ञान विभाग(IMD)के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली,यूपी सहित समस्त उत्तर भारत में जोरदार शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है। जिसके लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया गया(Weather-forecast-for-Delhi-UP-north-India-cold-wave-yellow-alert-by-IMD)है।

सोमवार को दिल्ली(Delhi weather alert)में जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ तो वहीं आज सुबह,17जनवरी मंगलवार को न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,

पालम में सुबह 5.30 बजे तक न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया(Weather-forecast-for-Delhi-UP-north-India-cold-wave-yellow-alert-by-IMD)है।

वहीं शिमला में ताजा हिमपात के चलते पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस दौरान पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ़ उठाते नज़र आए।

पंजाब और हरियाणा में सोमवार को भी कड़ाके की ठंड(Winter)पड़ी और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पंजाब में फरीदकोट एवं बठिंडा 0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडे स्थान रहे।

अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

पटियाला, पठानकोट और गुरदासपुर में भी शीत लहर चली और न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.3, 4.7 और तीन डिग्री सेल्सियस (Weather-forecast-for-Delhi-UP-north-India-cold-wave-yellow-alert-by-IMD)रहा।

पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा।

हिसार में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अंबाला में यह 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और सिरसा में न्यूनतम तापमान क्रमशः दो, तीन, 2.2, 4.1 और 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
Weather-forecast-for-Delhi-UP-north-India-cold-wave-yellow-alert-by-IMD
(इनपुट एजेंसी के साथ)
Radha Kashyap: