Highlights-11th-Match Rajasthan-Royals-Beat-Chennai-Super-Kings-by-6-Runs
गुवाहटी (समयधारा) : Highlights 11th Match RRvsCSK – रोमांचक मुकाबलें में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया l
आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा इस सीजन की पहली जीत दर्ज की l
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनायें l
जवाब में चेन्नई 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी l प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब नितीश राणा को मिला l
राजस्थान के खिलाफ इस मैच में लक्ष्य का पीछा का करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं थी।
पहले ही ओवर में ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र को जोफ्रा आर्चर ने आउट कर दिया। इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग की,
Highlights-11th-Match Rajasthan-Royals-Beat-Chennai-Super-Kings-by-6-Runs
जिससे सीएसके की टीम एक समय पर दबाब में आ गई थी, लेकिन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए मैच को रोमांचक बना दिया।
सीएसके की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंद में 63 रनों की पारी खेली।
गायकवाड़ जब तक क्रीज पर थे मैच सीएसके के पक्ष में लग रहा था, लेकिन वानिंदु हसरंगा ने उन्हें आउट कर राजस्थान के लिए मौका बना दिया।
कप्तान के आउट होने के बाद खुद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे।
आरसीबी के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के कारण आलोचना झेलने वाले धोनी इस बार 7वें नंबर पर आए।
धोनी जब क्रीज पर आए तो सीएसके को जीत के लिए 25 गेंद में 54 रन की जरूरत थी। धोनी टीम के लिए 15.5 ओवर में बैटिंग के लिए उतरे थे।
राजस्थान के लिए पारी का 17वां ओवर संदीप शर्मा लेकर आए। इस ओवर में धोनी और जडेजा ने मिलकर टीम के लिए सिर्फ 9 रन जुटाए।
इसके बाद महीश तिक्षणा ने भी धोनी और जडेजा को बांधे रखा और सिर्फ 6 रन दिए।
इस तरह सीएसके को जीत के लिए 12 गेंद में 39 रन बनाने थे। पारी के 19वें ओवर में धोनी और जडेजा ने अपना गियर बदला और तुषार देशपांडे के खिलाफ 19 रन जुटाकर राजस्थान पर दबाव बना दिया।
आखिरी ओवर में अब टीम को 20 रन की जरूरत थी, लेकिन संदीप शर्मा ने दूसरी ही गेंद पर धोनी को कैच आउट करा दिया।
Highlights-11th-Match Rajasthan-Royals-Beat-Chennai-Super-Kings-by-6-Runs
धोनी के आउट होते ही एक बार फिर से राजस्थान की मैच में वापसी हो गई। संदीप ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन खर्च किए, जिससे टीम को 6 रन से जीत मिली।
इससे पहले राजस्थान के लिए बल्लेबाजी में नितीश राणा ने कमाल का खेल दिखाया।
नीतिश राणा ने 36 गेंद में 81 रन बनाए लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के मैच में रविवार को नौ विकेट पर 182 रन पर रोक दिया।
नीतिश ने चेन्नई के गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए अपनी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए।
इससे पहले चेन्नई के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे रॉयल्स के कप्तान रियान पराग (37) ने दो चौके और दो छक्के लगाए लेकिन उनकी पारी में लय का अभाव दिखा ।
रॉयल्स आखिरी पांच ओवर में 37 रन ही बना सके। लेकिन रॉयल्स के लिये अच्छी बात यह है कि 2019 के बाद से चेन्नई की टीम 180 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा कर पाने में नाकाम रही है।
मुकाबले में रॉयल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को खलील ने आउट कर दिया।
Highlights-11th-Match Rajasthan-Royals-Beat-Chennai-Super-Kings-by-6-Runs
इसके बाद नीतिश और संजू सैमसन (20) ने 42 गेंद में 82 रन की साझेदारी की। नीतिश ने फ्लिक, पूल , स्लॉग स्वीप जैसे कई शॉट खेले।
उन्होंने सिर्फ 21 गेंद में पहला पचासा पूरा किया। रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट पर 79 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में उनका तीसरा सर्वोच्च स्कोर है।
Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई
Highlights 2nd Match SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत
Highlights 3rd Match CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया
Highlights 4th Match DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल
Highlights 5th Match PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात लायंस को 11 रनों से हराया
Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार
Highlights 8th Match RCBvsCSK : 17 साल बाद मिली बेंगलुरु को जीत, धोनी मायूस
Highlights 9th Match GTvsMI : मुंबई की दूसरी हार, कौन जिम्मेदार..? गुजरात ने 36 रनों से पीटा
Highlights 10th Match DCvSRH : दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी