Highlights GTvsRCB : गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

IPL 2025 के एक 14वें मुकाबलें में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया l

Highlights GTvsRCB : गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

Highlights-14th-Match GTvsRCB Gujarat-Titans-Beat-Royal-Challangers-Bengluru-By-8-Wickets

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धूम मचा दी।

मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के खिलाफ अपने इस मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

बता दें कि पिछले सीजन में सिराज के लिए खेले थे, लेकिन, फ्रेंचाइजी ने उन्हें ना तो रिटेन किया और ना ही मेगा ऑक्शन में खरीदा।

ऐसे में अब उसी आरसीबी के खिलाफ सिराज ने अपना कहर बरपाया।

मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।

Highlights-14th-Match GTvsRCB Gujarat-Titans-Beat-Royal-Challangers-Bengluru-by-8-wickets

समयधारा डेस्क: