Highlights MIvsDC : 3-तीन RUN-OUT ने बदला मैच का पासा…

आईपीएल 2025 IPL का 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से मात दे दी

Highlights MIvsDC : 3-तीन RUN-OUT ने बदला मैच का पासा...

Highlights-29th-Match-MIvsDC Mumbai-Indians-Beat-Delhi-Capitals-By-12-Runs

आईपीएल 2025 का 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से मात दे दी l 

मैच का संक्षिप्त विवरण 

DC vs MI Highlights: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चलने वाले रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 205 रन बनाए। मुंबई ने दिल्ली को 206 रनों का टारगेट दिया। दिल्ली 19 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट हो गई।

मुंबई ने इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम किया है। 19वें ओवर में मुंबई ने एक-एक करके तीन विकेट गिराए। बता दें कि दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।

बता दें कि इस मुकाबले का सबसे रोमांचक पल 19वें ओवर में आया। अंतिम के दो ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 12 गेंद पर 23 रन चाहिए थे। 19वां ओवर में जसप्रीत बुमराह बॉलिंग करने आए। आशुतोष शर्मा ने बुमराह के खिलाफ शुरुआती 3 गेंदों पर 2 चौके लगा दिए। चौथी गेंद पर आशुतोष दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव और आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा ने सिंगल लेने की कोशिश मे रन आउट हो गए। 19वें ओवर के अंतिम तीन गेंदों में तीन रन आउट हुए और मैच को मुंबई ने अपने नाम कर लिया।

Highlights-29th-Match-MIvsDC Mumbai-Indians-Beat-Delhi-Capitals-By-12-Runs

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को 5वें ओवर में पहला झटका लगा।

रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर विप्रज निगम की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने पारी को आगे बढ़ाया।

8वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर रयान रिकेल्टन 25 गेंदों में 41 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।

इस समय मुंबई का स्कोर 79 रन पर दो विकेट था। 14वें ओवर में मुंबई को तीसरा झटका लगा।

कुलदीप यादव की गेंद पर सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए थे।

मुंबई की ओर से तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में शानदार फिफ्टी लगाई। अपनी पारी के दौरान 3 छक्के और 5 चौके लगाए।

नमन धीर 17 गेंदों पर 38 रन और विल जैक्स 1 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारियों की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में 205 रन बनाए।

Highlights-29th-Match-MIvsDC Mumbai-Indians-Beat-Delhi-Capitals-By-12-Runs

टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दीपक चाहर की पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क बिना खाता खोले वापल पवेलियन लौट गए। इसके बाद दिल्ली की पारी को करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने संभाला।

करुण नायर ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई। इस दौरान करुण ने 2 छक्के और 8 चौके लगाए।

6 ओवर में दिल्ली का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। दिल्ली को 11वें ओवर में दूसरा झटका लगा।

ताबड़तोड़ पारी खेल रहे अभिषेक पोरेल 25 गेंदों में 33 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर आउट हुए।

दिल्ली को सबसे बड़ा झटका करुण नायर के रूप में लगा। मिशेल सेंटनर की गेंद पर करुण नायर क्लीन बोल्ड हुए।

करुण नायर 40 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और बैक-टू-बैक उनके विकेट गिरते गए।

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

Highlights 2nd Match SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 3rd Match CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया

Highlights 4th Match DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल

Highlights 5th Match PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात को 11 रनों से हराया

Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार

Highlights 7th-Match SRHvsLSG : नवाबों ने हैदराबादी बिरयानी का चखा स्वाद, घर में घुस कर लखनऊ ने हैदराबाद को दी मात 

Highlights 8th Match RCBvsCSK : 17 साल बाद मिली बेंगलुरु को जीत, धोनी मायूस

Highlights 9th Match GTvsMI : मुंबई की दूसरी हार, कौन जिम्मेदार..? गुजरात ने 36 रनों से पीटा

Highlights 10th Match DCvSRH : दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी

Highlights 11th Match RRvsCSK : रोमांचक मुकाबलें में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया

Highlights 12th Match MIvsKKR : मुंबई ने धमाकेदार जीत के साथ खोला खाता, कोलकाता को 8 विकेट से दी मात

Highlights 13th Match PBKSvsLSG : पंत का नहीं चला बल्ला, पंजाब की दूसरी जीत

Highlights 26th Match LSGvsGT : लखनऊ ने गुजरात को चखाया हार का स्वाद

Highlights 27th Match SRHvsPBKS : उड़ता पंजाब-अभिषेक के तूफ़ान में उड़ा पंजाब

RCBvsRR Highlights : रॉयल ने रॉयल्स को 9 विकेट से दी करारी मात

Vinod Jain: