Highlights 2nd Match PBKSvsDC Punjab Beat Delhi By 4 Wickets
चंडीगढ़/ मोहाली: पंजाब किंग्स ने अपने नए घर महाराज यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में 17वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया है।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 42 गेंद में 67 रन की साझेदारी हुई।
दिल्ली के लिए 19वें ओवर में तेज गेंदबाज खलील अहमद ने उस वक्त उम्मीद की किरण जगाई, जब शुरुआती दो गेंदों में लगातार दो विकेट लिए।
इसी ओवर की आखिरी बॉल पर डेविड वॉर्नर ने आसान सा कैच भी छोड़ दिया, वरना शायद नतीजा कुछ और होता।
वैसे खलील अहमद काफी महंगे भी साबित हुए, उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 10.75 की इकॉनमी से 43 रन लुटा दिए, उन्हें दोनों विकेट उनके आखिरी ओवर में ही मिले।
इस बीच अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का इंजर्ड होकर मैदान से बाहर चले जाना भी दिल्ली को भारी पड़ा।
Virat Kohli और अनुष्का शर्मा फिर बनें माता-पिता,नन्हे बेटे का नाम रखा-अकाय
इसके चलते आखिरी ओवर नए खिलाड़ी सुमित कुमार को दिया गया, जिन पर लिविंगस्टोन हावी हो गए और वह जरूरी छह रन नहीं बचा सके।
ईशांत शर्मा ने दो ओवर में 16 रन देकर एक विकेट भी झटका था।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हाई-ऑक्टेन क्लैश में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने शानदार एथलेटिज्म के दम से हर किसी को हैरान कर दिया।
अपनी ही बॉलिंग में फॉलो-थ्रू के दौरान जॉनी बेयरस्टो को रन आउट कर दिया। जॉनी बदकिस्मती के शिकार हुए और उन्हें तीन गेंद में नौ रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
ये सबकुछ दूसरी पारी के चौथे ओवर में हुआ। 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को इस ओवर में दो-दो झटके झेलने पड़े।
5th Test INDvENG-धर्मशाला में भारत की ऐतिहासिक जीत, सीरीज पर 4-1 से कब्जा
पहले कप्तान शिखर धवन 16 गेंद में 22 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। पहली गेंद में झटका लगने के बाद पांचवीं बॉल पर दूसरे ओपनर जॉनी बेयरस्टो भी रन आउट हो गए।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी दमदार वापसी की है।
पंत करीब 453 दिन बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। बैटिंग में पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए,
लेकिन उनका असली कमाल तो विकेट के पीछे दिखा जब उनकी फुर्ती से बल्लेबाज के होश फाख्ता हो गए। पंत विकेटकीपिंग में पहले से भी तेज नजर आए।
उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वह 16 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
पंजाब किंग्स के लिए इस स्कोर को सैम करन (63) और लियाम लिविंगस्टोन की जोड़ी ने मिलकर पा लिया।
पंजाब ने अपने नए घर यानी महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को चार गेंद रहते चार विकेट से हरा दिया।
पंजाब किंग्स ने सैम करन के 63 रन से 19.2 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की।
ऋषभ पंत की वापसी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रही। टीम को अपने ओपनिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा।
मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।
Highlights 2nd Match PBKSvsDC Punjab Beat Delhi By 4 Wickets
बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने सधी हुई शुरुआत तो की थी, लेकिन पावरप्ले के बाद पंजाब के गेंदबाजों के आगे टीम लड़खड़ा गई।
Moscow कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों ने की गोलीबारी, 10 से ज्यादा की मौत