Highlights 31st Match RRvsKKR Rajasthan Royals Won By 2 Wickets
कोलकाता: आईपीएल 2024 (IPL17) के 31वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हरायाl
सुनील नरेन के शतक पर जोस बटलर की सेंचुरी भारी पड़ गई क्योंकि एक हाईस्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आखिरी गेंद में हरा दिया।
अपने होमग्राउंड ईडन गार्डंस में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने छह विकेट खोकर 223 रन बनाए थे,
जिसे राजस्थान ने रोमांचक तरीके से हासिल करते हुए अपनी सबसे सफल रन चेज पूरी की।
Highlights 31st Match RRvsKKR Rajasthan Royals Won By 2 Wickets
राजस्थान के लिए दो विकेट की रोमांचक जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए,
ऐसे में केकेआर के लिए सुनील नरेन के 56 गेंद में 109 रन बेकार चले गए। यह टूर्नामेंट की दो टेबल टॉपर्स की टक्कर थी।
सात मैच में छह जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है तो केकेआर दूसरे नंबर पर बरकरार है।
आखिरी 6 ओवर में ऐसा पलटा मैच Highlights 31st Match RRvsKKR Rajasthan Royals Won By 2 Wickets
कोलकाता नाइटराइडर्स का पूरा मैच में दबदबा था। तूफानी बल्लेबाजी के बाद गेंदबाज भी कहर ढा रहे थे। 14 ओवर्स में राजस्थान ने सिर्फ 128 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे।
हार तय लग रही थी। 36 गेंद में 96 रन की दरकार थी, यहां से बटलर ने रोवमैन पॉवेल के साथ मिलकर जीत की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की।
- 15वां ओवर – 17 रन
- 16वां ओवर – 17 रन
- 17वां ओवर – 16 रन
- 18वां ओवर – 18 रन
- 19वां ओवर – 19 रन
- 20वां ओवर – 9 रन
बटलर ने ठोकी सीजन की दूसरी सेंचुरी
ओपनिंग करने आए बटलर एक छोर संभाले रहे और दूसरे एंड से लगातार विकेट गिरते रहे। कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा रहा था।
आठवें नंबर पर आए रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंद में 26 रन बनाते हुए मैच पलटने की शुरुआत की।
इसके बाद बटलर ने भी आखिरी तीन ओवर में गियर बदला। बटलर ने अपना यह शतक सिर्फ 55 गेंद में पूरा किया।
अपनी इस पारी में दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर ने नौ चौके और 6 छक्के भी लगाए। आईपीएल में बटलर का यह 7वां और सीजन का दूसरा शतक भी है।
बटलर ने इससे पहले आरसीबी के खिलाफ भी इसी तरह रनचेज करते हुए शतक लगाया था।
Highlights 31st Match RRvsKKR Rajasthan Royals Won By 2 Wickets