Highlights 35th Match SRHvsDC- 250+ के बादशाह बनें हैदराबाद ने दिल्ली को हराया

आईपीएल 2024 (IPL17) के 35वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराया

Highlights 35th Match SRHvsDC- 250+ के बादशाह बनें हैदराबाद ने दिल्ली को हराया

Highlights 35th Match SRHvsDC Sunrisers Hyderabad Won By 67 Runs 

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL17) के 35वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद का तूफानी प्रदर्शन जारी है। एक बार फिर हैदराबाद के बल्लेबाजों का तूफान देखने को मिला।

अरुण जेटली स्टेडियम पर पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रन बनाए।

यह आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी तूफानी शुरुआत की लेकिन अंत में टीम 199 रन ही बना सकी।

इस जीत से टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। दिल्ली की यह आठ मैचों में पांचवीं हार है और टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गयी है।

मैकगर्क की पारी बेकार रही

दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 18 गेंद में 65 जबकि अभिषेक पोरेल ने 22 गेंद में 42 रन का योगदान दिया।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 30 गेंद में 84 रन की साझेदारी कर सनराइजर्स के गेंदबाजों को परेशान किया।

इस साझेदारी के टूटने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके। कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंद में 44 रन का योगदान दिया।

सनराइजर्स के लिए टी नटराजन ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर चार और मयंक मार्कंडेय ने दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये। नीतिश कुमार रेड्डी ने भी दो विकेट चटकाये।

Highlights 35th Match SRHvsDC Sunrisers Hyderabad Won By 67 Runs 

पावरप्ले में बने 125 रन

इसे पहले ट्रैविस हेड ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाये,

जबकि अभिषेक ने महज 12 गेंद की पारी में दो चौके और छह छक्कों की मदद से 46 रन जड़ दिये।

Highlights 35th Match SRHvsDC Sunrisers Hyderabad Won By 67 Runs 

इन दोनों की मौजूदगी में सनराइजर्स ने पांच ओवर में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रनों का शतक पूरा किया

और फिर पावरप्ले में रिकॉर्ड 125 रन बनाये। दोनों ने शुरुआती छह ओवरों में 10 छक्के और इतने ही चौके लगाये।

शाहबाज अहमद ने आखिरी ओवरों में 29 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेल टीम को 266 रन तक पहुंचाया जो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।Highlights 35th Match SRHvsDC Sunrisers Hyderabad Won By 67 Runs

शाहबाज ने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाने के साथ पांचवें विकेट के लिए हरफनमौला रेड्डी (27 गेंद में 37 रन) के साथ 47 गेंद में 67 रन की साझेदारी की।

दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने चार ओवर में 55 रन देकर चार जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिये।

अक्षर ने चार ओवर में महज 29 रन खर्च किये तो वहीं मुकेश ने 57 रन लुटाये।

Highlights 35th Match SRHvsDC Sunrisers Hyderabad Won By 67 Runs 

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया
(इनपुट एजेंसी से भी)
Ravi: