Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया

आईपीएल 2024 (IPL17) के 38वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया.

IPL17 के 38वें मुकाबलें में राजस्थानरॉयल्स ने मुंबईइंडियंस को 9 विकेट से हराया

Highlights 38th Match RRvsMI Rajasthan Royals Won By 9 Wickets 

जयपुर (समयधारा) :  आईपीएल 2024 (IPL17) के 38वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरायाl 

मैच में मुंबई की टीम ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की दमदार 104 रनों की पारी से 8 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर किया।

राजस्थान की यह 8 मैचों में से 7वीं जीत है। इस जीत के साथ उसके अब 14 अंक हो गए हैं,

और वह लगभग अब प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करते हुए दिख रही है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इस सीजन का अपना पहला शतक जड़ा।

यशस्वी का आईपीएल में यह दूसरा शतक है। राजस्थान के लिए यशस्वी 104 रन बनाकर नाबाद रहे।

Highlights 38th Match RRvsMI Rajasthan Royals Won By 9 Wickets 

यशस्वी ने सिर्फ 59 गेंद में अपना शतक पूरा किया। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके भी लगाए।

इसके साथ यशस्वी 23 साल से कम की उम्र में तीन टी20 शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। ईशान किशन और रोहित शर्मा समेत सूर्यकुमार यादव सस्ते में पवेलियन वापस लौट गए थे।

हालांकि तिलक वर्मा (65) और निहाल बढ़ेरा (49) की दमदार बैटिंग से मुंबई ने किसी तरह 179 रन बनाने में सफल रही थी।

हालांकि, मुंबई के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके।Highlights 38th Match RRvsMI Rajasthan Royals Won By 9 Wickets 

मुंबई के खिलाफ के इस मुकाबले में संदीप शर्मा ने राजस्थान के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
संदीप ने मैच में चार में सिर्फ 18 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।
संदीप के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी दो विकेट लिए जबकि युजवेंद्र चहल और आवेश खान के खाते में भी एक-एक विकेट आया।
https://samaydhara.com/ipl/highlights-32-match-dcvsgt-delhi-capitals-won-by-6-wickets/
Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया
(इनपुट एजेंसी से भी)
Highlights 38th Match RRvsMI Rajasthan Royals Won By 9 Wickets 
Ravi: