आईपीएल

Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा

आईपीएल 2024 (IPL17) के 41 वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया।

Share

Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs 

हैदराबाद: आईपीएल 2024 (IPL17) के 41 वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया।

रजत पाटीदार की विस्फोटक फिफ्टी और विराट कोहली की संयमित अर्धशतकीय पारी के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल बूते बेंगलुरु को यह जीत मिलीl 

आईपीएल 2024 में पिछले चार मैच लगातार जीतने के बाद यह हैदराबाद की पहली हार है।

आरसीबी ने टॉस गंवाकर सात विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद लगातार अंतराल में झटके खाती गई और निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई।

नौ मैच में अपनी दूसरी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ की उम्मीदें भी जिंदा रखी है।

हैदराबाद के लिए छठे नंबर पर आए शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 37 गेंद में 40 रन बनाए।

आरसीबी के लिए स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट झटके।

Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs 

सीजन में सबसे ज्यादा तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी सनराइजर्स हैदराबाद जब 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी,

तो उनके इन फॉर्म विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले ही ओवर में सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने।

चौथे ओवर में उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए और पांचवें ओवर में स्पिनर स्वप्निल सिंह ने दूसरी गेंद पर ऐडन मार्करम,

और आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज को आउट कर पूरी टीम की कमर तोड़ दी।

Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs 

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी (12 गेंद में से 25 रन) ने हैदराबाद की टीम के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन जोड़े।
इससे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले ही ओवर में 19 रन लुटा दिए।
आरसीबी ने पहली 18 गेंदों पर बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए थे।https://samaydhara.com/ipl/highlights-37th-match-gtvspbks-gujarat-titans-won-by-3-wickets/चौथे ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरे रजत पाटीदार ने 20 गेंद में तूफानी 50 रन बनाए। पाटीदार ने 11वें ओवर में मार्कंडेय की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़कर दबाव कम किया।

इस तरह पाटीदार को अपने अर्धशतक तक पहुंचने में महज 19 गेंद लगी।

Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs 

विराट कोहली ने इस मैच में 43 गेंदों पर 51 रन बनाए। रजत पाटीदार के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी में वह सिर्फ सिंगल-डबल ही लेते रहे।

कोहली का ध्यान अपने साथी खिलाड़ी को स्ट्राइक देने पर लगा था।

आईपीएल के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर चल रहे कोहली ने 50 रन बनाने के लिए 37 गेंद का सामना किया।

इसके बाद कैमरन ग्रीन (20 गेंदों पर नाबाद 37 रन) और स्वप्निल सिंह (छह गेंदों पर 12 रन) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाकर आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया।

Highlights 41st Match RCBvsSRH Royal Challengers Bengaluru Won By 35 Runs

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

समयधारा डेस्क