Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

आईपीएल 2024 (IPL17) के 45वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को नौ विकेट से हरा दिया।

Highlights 45th Match RCBvsGT Royal Challengers Bengaluru Won By 9 Wickets,

Highlight 45th-Match RCBvGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

Highlights 45th Match RCBvsGT Royal Challengers Bengaluru Won By 9 Wickets

अहमदाबाद:  आईपीएल 2024 (IPL17) के 45वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को नौ विकेट से हरा दियाl 

विल जैक्स के तूफानी शतक, विराट कोहली के जबरदस्त अर्धशतक और दोनों के बीच सिर्फ 74 गेंद में नाबाद 166 रन की साझेदारी ने इस मैच को RCB की झोली में दाल दिया l 

इस मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन और शाहरुख खान के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए थे।

जवाब में आरसीबी ने विल जैक्स के 41 गेंद में नाबाद 100 और विराट कोहली के 44 गेंद में 70 रन की बदौलत चार ओवर पहले ही 206 रन बनाकर नौ विकेट से मैदान मार लिया।

यह आरसीबी की लगातार दूसरी तो सीजन में कुल तीसरी जीत है। गुजरात 10 मैच में छठी हार के साथ आठ अंकर लेकर सातवीं पोजिशन पर अटका हुआ है।

शुरुआती 17 गेंदों में महज 17 रन बनाने वाले जैक्स ने अपनी नाबाद आतिशी पारी में पांच चौके और 10 छक्के लगाए।

उन्होंने 15वें और 16वें ओवर में क्रमश: मोहित शर्मा और राशिद खान के खिलाफ 29-29 रन बटोरने के दौरान कुल सात छक्के और तीन चौके लगाए।

जैक्स ने दिग्गज विराट कोहली (नाबाद 70) के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 74 गेंद में 166 रन की अटूट साझेदारी की।

कोहली ने 44 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाकर स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को जवाब दिया।

कोहली ने इस दौरान मौजूदा आईपीएल सत्र में 500 रन पूरे किए। यह सातवीं बार है जब कोहली ने आईपीएल सत्र में 500 से अधिक रन बनाए हैं।

गुजरात के लिए बी साई सुदर्शन 49 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेलकर हाइएस्ट स्कोरर रहे।\साईं सुदर्शन ने आठ चौके और चार छक्के लगाने के साथ दो अहम साझेदारियां कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

उन्होंने तीसरे विकेट के लिए शाहरुख खान (58) के साथ 45 गेंद में 86 रन की साझेदारी से मैच में टीम की वापसी कराई

और फिर डेविड मिलर (26) साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 69 रन की अटूट साझेदारी की।

बड़े-बड़े शॉट मारने में माहिर शाहरुख खान के बल्ले से आखिरकार आईपीएल का पहला अर्धशतक आ ही गया।

शाहरुख ने 30 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए, जिससे टीम धीमी शुरुआत से उबरने में कामयाब रही।

2021, 2022 और 2023 में पंजाब किंग्स के साथ रहे शाहरुख खान को ज्यादा मौके नहीं मिला करते थे, लेकिन आज के मैच में गुजरात ने उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया।

चौथे नंबर पर उतरे इस खिलाड़ी ने तेज 58 रन बनाकर इस डिसिजन को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मिलर ने 19 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल और स्वप्निल सिंह ने एक-एक विकेट लिए।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रहे आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों को पाव प्ले में खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया।

गुजरात की टीम शुरुआती छह ओवर में एक विकेट पर 42 रन ही बना सकी। इस मैच से टीम में वापसी कर रहे मैक्सवेल ने गिल को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

शुभमन गिल 19 गेंद में 16 रन बनाकर बाउंड्री पर कैच आउट हुए।

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया

Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात

Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा 

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 44th Match RRvsLSG-रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Ravi: