Highlights DCvsRCB – दिल्ली ने दिखाया दम, बैंगलोर हुआ बेदम

आईपीएल के 50वें मुकाबलें में दिल्ली ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 7 विकेट से करारी मात दी l

Highlights-50th-match dcvsrcb delhi-capitals-beat-royal-challengers-bangalore-by-7-wickets

Highlights DCvsRCB - दिल्ली ने दिखाया दम, बैंगलोर हुआ बेदम

Highlights-50th-match dcvsrcb delhi-capitals-beat-royal-challengers-bangalore-by-7-wickets

दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल के 50वें मुकाबलें में दिल्ली ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 7 विकेट से करारी मात दी l 

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने चार विकेट पर 181 रन बनाए।

जवाब में दिल्ली ने 20 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l 

आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 55, महिपाल लोमरोर ने 54 जबकि कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 45 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श ने दो विकेट चटकाए।

बता दें कि आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

ऐसे में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।

आरसीबी को इस मुकाम तक पहुंचाने में विराट कोहली की 55 और महिपाल लोमरोर की 54 रन की पारी ने अहम भूमिका निभाई।

वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 45 रन की अच्छी पारी खेली।

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लय हासिल करती नजर आ रही है।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल कर ली है।

यह सभी जीत उन्हें पिछले 5 मैचों में मिली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RCB) के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया।

जिसकी वजह से टीम ने 182 रनों के लक्ष्य को 20 गेंद रहते आसानी से हासिल कर लिया। टीम की जीत के हीरो रहे फिल साल्ट।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में गोल्डन डक होने वाले फिल साल्ट ने तूफानी बैटिंग की।

सलामी बल्लेबाज साल्ट ने तीसरे ओवर में जोस हेजलवुड को एक छक्का और एक चौका मारा।

5वें ओवर में तो वह मोहम्मद सिराज पर टूट कर पड़े।

आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज सिराज को उन्होंने लगातार तीन गेंद पर 2 छक्के और एक चौका मारा।

इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। उन्होंने 28 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की।

Highlights-50th-match dcvsrcb delhi-capitals-beat-royal-challengers-bangalore-by-7-wickets

वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज समेत आरसीबी के सभी गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने कम से कम एक बाउंड्री लगाई।
उनके बल्ले से 45 गेंदों पर 193.33 की स्ट्राइक रेट से 87 रन निकले। इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।

फिल साल्ट इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की जगह अपने साथ जोड़ा था।

फिल साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसएटी20 में दिल्ली की फ्रेंचाइजी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

साल्ट इंग्लैंड के लिए 14 वनडे और 16 टी20 मुकाबले भी खेल चुके हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 126 और टी20 में 149 का है।

मोहम्मद सिराज आईपीएल 2023 में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। पावरप्ले में तो उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल होता है।
लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फिट साल्ट ने उनकी कुटाई कर दी।
दिल्ली की पारी के पहले ओवर में 10 रन देने के बाद सिराज 5वां ओवर लेकर आए।
पहली गेंद फिल साल्ट के बल्ले का टॉप एज लगकर छक्के के लिए गई। दूसरी गेंद पर साल्ट ने कवर पर छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद मिड विकेट पर चौके लिए गई।
Vinod Jain: